Man Infra Stock Price: मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ₹40 से बढ़कर ₹200 के पार पहुंच गया ये शेयर। जानिए इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।
Multibagger Stock Story: शेयर बाजार में हर दिन करीब 4500 स्टॉक्स में ट्रेडिंग होती है। इनमें कुछ शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। इन्हीं में से एक शेयर है मुंबई बेस्ड कंपनी मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन का। इस स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में छप्परफाड़ कमाई कराई है। हाल ही में कंपनी ने वॉरंट कन्वर्जन के जरिए ₹34.48 करोड़ रुपए जुटाकर 29.66 लाख नए शेयर जारी किए हैं। इसके बाद ये शेयर एक बार फिर सुर्खियों में है। जानते हैं इस स्टॉक की पूरी कहानी।
5 साल पहले महज 40 रुपए थी शेयर की कीमत
Man Infraconstruction के स्टॉक की कीमत 5 साल पहले यानी 16 जुलाई 2020 को महज 40.30 रुपए थी। तब से अब तक ये स्टॉक करीब साढ़े 4 गुना बढ़ चुका है। यानी उस वक्त अगर किसी शख्स ने इस शेयर में 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की तारीख में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू बढ़कर 22.66 लाख रुपए हो चुकी है।
262 रुपए का हाई बना चुका स्टॉक
मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन के 52 वीक हाइएस्ट लेवल की बात करें तो ये 262.80 रुपए तक जा चुका है। वहीं, 52 हफ्तों का निचला स्तर 135.10 रुपए का है। 11 जुलाई तक कंपनी का कुल मार्केट कैप 7031 करोड़ रुपए था। पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन सोमवार 14 जुलाई को स्टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है।
क्या करती है मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन?
मुंबई बेस्ड कंपनी मैन इन्फ्रा पोर्ट्स, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के लिए EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) से जुड़ी सर्विस प्रोवाइड कराती है। इसके चेयरमैन एमेरिटस पराग शाह हैं। कंपनी का पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, रेसिडेंशियल, कमर्शियल, इंस्टिट्यूशनल और इंडस्ट्रियल मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है। कंपनी के पोर्टफोलियो में गोदरेज प्रॉपर्टीज, सनटेक पीरामल, डीबी रियल्टी, परांजपे ग्रुप, कोहिनूर ग्रुप, पीसीएमसी, कुमार डेवलपर्स, वाधवा डेवलपर्स और रोहन डेवलपर्स, नीलकंठ ग्रुप जैसे क्लाइंट हैं। इसकी सबसिडरी कंपनियों में मैन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, मनज इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड, मैन निर्मल इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड और मैन रियल्टर्स एंड होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
