Multibagger Stock Story: कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर ने पिछले कुल सालों में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। तीन साल के रिटर्न की बात करें तो इसने निवेशकों की रकम को 22 गुना बढ़ा दिया है।
Multibagger Share: स्टॉक मार्केट में 15 जुलाई को 4200 से ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ। इस दौरान स्मॉलकैप कंपनी कोलैब प्लेटफॉर्म्स का शेयर 1.99 प्रतिशत तेजी के साथ 43.98 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल किया है। जानते हैं इस शेयर की रिटर्न हिस्ट्री।
तीन साल पहले महज 2 रुपए थी शेयर की कीमत
Colab platforms के शेयर की कीमत आज से तीन साल पहले यानी जुलाई 2022 में महज 2 रुपए के आसपास थी। यानी उस समय अगर किसी शख्स ने इस स्टॉक में 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 2.5 लाख शेयर मिले होंगे। वहीं, आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू बढ़कर 1.10 करोड़ रुपए हो चुकी है।
SIP Formula: रिटायरमेंट में चाहिए ₹50 लाख? हर महीने कितने की एसआईपी जरूरी
Top Stock: सिगरेट बनाने वाली कंपनी का शेयर बना रॉकेट, इन 10 स्टॉक ने भी खोला खजाना
76 रुपए के पार जा चुका स्टॉक
कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 76.18 रुपए है। वहीं, एक साल के निचले लेवल की बात करें तो ये 5.42 रुपए तक आ चुका है। 15 जुलाई 2025 को कंपनी का कुल मार्केट कैप 897 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके हर एक शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।
5 साल में 3850% का रिटर्न दे चुका स्टॉक
कोलैब प्लेटफॉर्म के शेयर के रिटर्न की बात करें तो इसने पिछले 5 साल में निवेशकों को करीब 3850 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में स्टॉक 480 प्रतिशत से ज्यादा उछल चुका है। 2025 में पिछले 6 महीने के दौरान शेयर में करीब 180 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।
बोनस शेयर और डिविडेंड भी बांट चुकी कंपनी
कोलैब प्लेटफॉर्म ने 24 अप्रैल, 2025 को 0.01 पैसे का अंतरिम डिविडेंड दिया है। वहीं, एक साल पहले यानी 24 जनवरी 2024 को कंपनी ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान किया था। कंपनी के मैनेजमेंट की बात करें तो मुकेश जाधव इसके चेयरमैन और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वहीं, पुनीत सिंह चंडोक एमडी हैं।
क्या करती है कंपनी?
कोलैब प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड आईटी से संबंधित सर्विसेज प्रोवाइड कराती है। 1989 में इनकॉर्पोरेट हुई ये कंपनी मॉर्डर्न स्पोर्ट्स आईटी सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराती है। भारत में डिजिटल स्पोर्ट्स के फ्यूचर को आकार देने के लिए कंपनी ने जून 2025 में ई-स्पोर्ट्स में उतरने का ऐलान किया है। कंपनी भारत में सबसे फायदेमंद गेमिंग ईकोसिस्टम बनाने के विजन के साथ गेमिंग प्लेटफॉर्म बना रही है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
