Top Gainers Today: कई दिनों के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का माहौल, सेंसेक्स 400 अंक उछला। Godfrey Philips 8% की बढ़त के साथ टॉप गेनर। जानें कमाई कराने वाले टॉप-10 स्टॉक्स के बारे में।

Top Gainer Stocks Today: 15 जुलाई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 11.45 तक बीएसई सेंसेक्स 404 प्वाइंट उछलकर 82658 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स 135 अंकों की तेजी के साथ 25217 पर ट्रेड कर रहा है। मंगलवार को सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी है, जबकि 6 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 में से 40 शेयर हरे निशान पर हैं, जबकि 10 गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं।

सभी इंडेक्स हरे निशान पर कर रहे कारोबार

मंगलवार को सभी सेक्टर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल, रियल्टी इंडेक्स में आधा से 1 प्रतिशत की तेजी है। वहीं, BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.5% की तेजी देखने को मिल रही है। बाजार में तेजी के बावजूद HCL Tech, Eternal, Tata Steel, UltraTech Cement और Axis Bank के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

Multibagger Stock: 3 साल में 168 गुना रिटर्न! शेयर है या लॉटरी की दुकान

SIP Power: कितने रुपए की सिप 20 साल में बना देगी करोड़पति?

1- Godfrey Philips Share Price

तेजी - 8.07%

करंट प्राइस - 9768 रुपए

2- FACT Share Price

तेजी - 8.01%

करंट प्राइस - 976.70 रुपए

3- Authum Investment Share Price

तेजी - 6.36%

करंट प्राइस - 2779.00 रुपए

4- Sobha Share Price

तेजी - 5.50%

करंट प्राइस - 1630.00 रुपए

5- Aadhar Housing Finance Share Price

तेजी - 5.37%

करंट प्राइस - 484.60 रुपए

6- Motherson Sumi Share Price

तेजी - 4.00%

करंट प्राइस - 158.25 रुपए

7- TBO Tek Share Price

तेजी - 3.97%

करंट प्राइस - 1400.20 रुपए

8- Rashtriya Chemical Share Price

तेजी - 3.79%

करंट प्राइस - 157.13 रुपए

9- Hero MotoCorp Share Price

तेजी - 3.57%

करंट प्राइस - 4405.50 रुपए

10- Syngene International Share Price

तेजी - 3.41%

करंट प्राइस - 658.00 रुपए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)