Multibagger Stock Story: पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 18200% से ज्यादा रिटर्न दिया है। ₹4 का शेयर ₹767 के पार पहुंच गया, जिससे ₹1 लाख का निवेश ₹1.82 करोड़ बन गया। 

Multibagger Stock Story: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक मिलेंगे, जिन्होंने निवेशकों को बेहद कम समय में धनवान बनाया है। इन्हीं में से एक है डोमेस्टिक अप्लायंसेज सेक्टर की कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट। इस शेयर ने पिछले 5 साल में पैसों की बारिश की है। जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।

4 रुपए वाला शेयर पहुंचा 767 के पार

5 साल पहले यानी 10 जुलाई, 2020 को PG Electroplast के शेयर की कीमत 4.21 रुपए थी। वहीं, आज की तारीख में ये स्टॉक 767.70 रुपए के ऊपर चल रहा है। यानी उस वक्त अगर किसी शख्स ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो आज की तारीख में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1.82 करोड़ रुपए हो चुकी है।

12 महीने में 55 गुना रिटर्न! इस मल्टीबैगर ने सालभर में भरी तिजोरियां

₹80 लाख गंवाकर इस शख्स ने कैसे खड़ी की 3860 करोड़ की कंपनी?

5 साल में दिया 18200% से ज्यादा रिटर्न

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 18200 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं, 4 साल में इस स्टॉक ने करीब 1770%, तीन साल में 750% और दो साल में 380 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 110% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

2025 में अब तक 34% टूटा स्टॉक

हालांकि, इस साल इस शेयर ने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है। 1 जनवरी, 2025 को इस शेयर की कीमत 1023.70 रुपए थी। वहीं, 11 जुलाई को 767.70 रुपए है। यानी पिछले 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 34% का नुकसान कराया है। यानी 2025 में अब तक इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है। 10 जुलाई, 2024 को कंपनी ने 10 रुपए की फेसवैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपए की फेसवैल्यू वाले 10 शेयरों में स्प्लिट किया है।

कितना है पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का मार्केट कैप?

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1054.20 रुपए का है। वहीं, 52 हफ्तों के निचले स्तर की बात करें तो ये 337 रुपए तक टूटा है। 11 जुलाई 2025 को कंपनी का कुल मार्केट कैप 21,754 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 1 रुपए है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)