TCS ने ₹11 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई है और भुगतान 4 अगस्त को होगा। Q1 में कंपनी का मुनाफा 6% बढ़कर ₹12760 करोड़ रहा।
TCS Dividend: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 10 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2026 के लिए हर एक शेयर पर 11 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।
TCS के डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट?
TCS ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 तय की है। यानी इस डिविडेंड को पाने के हकदार वो लोग होंगे, जिनके पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर रहेंगे। डिविडेंड का भुगतान 4 अगस्त 2025 को किया जाएगा।
पहली तिमाही में कितना रहा TCS का प्रॉफिट?
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपन का नेट प्रॉफिट करीब 6 प्रतिशत बढ़कर 12760 करोड़ रुपये रहा। ये बाजार की उम्मीदों से कहीं ज्यादा है। ब्लूमबर्ग के पोल में टीसीएस के लिए पहली तिमाही में 12,263 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे का अनुमान लगाया गया था। बता दें कि पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी को 12,040 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
पहली तिमाही में कितना रहा TCS का रेवेन्यू?
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में 1.32% का इजाफा रहा और ये बढ़कर 63,437 करोड़ रुपए पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 62,613 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, टोटल इनकम 65097 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 63575 करोड़ रही। यानी इसमें भी 2.39% की बढ़ोतरी देखने को मिली।
शानदार नतीजों के बावजूद गिरा TCS का शेयर
TCS के शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद गुरुवार 10 जुलाई को इसके शेयर में गिरावट देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक 0.05% की गिरावट के साथ 3382 रुपए पर क्लोज हुआ। बता दें कि इस साल 1 जनवरी 2025 से अब तक स्टॉक 17% तक टूट चुका है। वहीं, बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 1.96% नीचे आया है। एक साल में ये 13 प्रतिशत तक सस्ता हुआ है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,223,637 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 1 रुपए है।
