Multibagger Share: कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन के शेयर ने एक साल में निवेशकों का पैसा 55 गुना बढ़ा दिया है। ₹9 वाला शेयर ₹500 के पार पहुँच गया, जिससे निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला।

Multibagger Stock Story: स्टॉक मार्केट में आए दिन नई-नई कंपनियां अपने आईपीओ के जरिये लिस्ट होती हैं। इनमें कुछ तो लिस्टिंग पर बंपर मुनाफा देती हैं। साथ ही कुछ शेयर ऐसे भी होते हैं, जो बेहद कम समय में निवेशकों को मालामाल करते हैं। इन्हीं में से एक शेयर है Kothari Industrial Corporation का। इस स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों का पैसा सीधे 55 गुना तक बढ़ा दिया है। जानते हैं इस मल्टीबैगर शेयर की कहानी। 

9 रुपए वाला शेयर पहुंचा 500 के पार

कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन का शेयर एक साल पहले यानी 10 जुलाई 2024 को 9 रुपए के आसपास था। वहीं 2025 में इसी डेट पर ये 501.35 रुपए पर पहुंच चुका है। यानी अगर किसी निवेशक ने सालभर पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए भी लगाए होंगे और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की तारीख में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 55.70 लाख रुपए हो चुकी है।

65 के पार पहुंचा ₹2 वाला शेयर! 5 साल में दे डाला 1900% का रिटर्न

10 साल में 1 करोड़ पाने के लिए SIP में कितना पैसा लगाना होगा?

6 महीने में दिया 590% से ज्यादा का रिटर्न

कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को करीब 590 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 2025 को इसके शेयर की कीमत 84.77 रुपये थी। वहीं, अब ये 500 रुपए से ऊपर ट्रेड कर रहा है। 10 जुलाई को स्टॉक ने अवना ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल भी छुआ है।

कितना है कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन का मार्केट कैप?

कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर पिछले एक साल में 9.64 रुपए के 52 वीक लो तक पहुंचा है। वहीं, 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 501.35 रुपए है। इसके एक शेयर की फेसवैल्यू 5 रुपए है। वहीं, 10 जुलाई 2025 तक कंपनी का कुल मार्केट कैप 4699 रुपए है। कंपनी के मैनेजमेंट की बात करें तो इसके चेयरमैन प्रदीप डी कोठारी हैं। वहीं, वाइस चैयरमैन और एमडी जे रफीक अहमद हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)