Top 10 Stock: सपाट बाजार में भी 7% उछला पावर स्टॉक, इन शेयरों ने भी किया मालामाल

Published : Jul 09, 2025, 02:12 PM IST
share market

सार

Top Gainers Today: बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद सपाट कारोबार, Sterling Wilson समेत टॉप 10 शेयरों में बढ़त। अमेरिका-भारत ट्रेड डील से पहले बाजार सतर्क।

Top Gainer Stocks Today: बुधवार 9 जुलाई को शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद लगभग फ्लैट कारोबार कर रहा है। दोपहर 1.30 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 17 प्वाइंट उछलकर 83729 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी में भी 9 अंकों की तेजी है और ये 25531 के आसपास बना हुआ है। इस दौरान SterlingWilson Solar के शेयर में 7 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है। जानते हैं आज 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर।

अमेरिका-भारत ट्रेड डील से पहले सतर्क हुआ बाजार

अमेरिका के साथ होने वाली ट्रेड डील से पहले निवेशक शेयर बाजार को लेकर बेहद सतर्क हैं और फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। पिछले 8 सेशन से बाजार बेहद स्टेबल नजर आ रहा है। 9 जुलाई को आईटी, मेटल और रियलिटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 13 में बढ़त है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी और 24 में गिरावट देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का Nikkei 0.057% उछलकर 39,700 के ऊपर है। वहीं साउथ कोरिया का Kospi 0.48% बढ़त के साथ 3130 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.29% ऊपर 3500 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

1- Sterling Wilson Renewable Share Price

तेजी - 7.13%

करंट प्राइस - 327.20 रुपए

2- Global Health Solar Share Price

तेजी - 6.52%

करंट प्राइस - 1297.00 रुपए

3- Niva Bupa Health Share Price

तेजी - 5.53%

करंट प्राइस - 88.41 रुपए

4- Phillips Carbon Share Price

तेजी - 5.47%

करंट प्राइस - 426.50 रुपए

5- Metropolis Health Share Price

तेजी - 5.25%

करंट प्राइस - 1964.00 रुपए

6- PG Electroplast Share Price

तेजी - 5.25%

करंट प्राइस - 779.40 रुपए

7- Trans & Rectif Share Price

तेजी - 4.92%

करंट प्राइस - 517.00 रुपए

8- GRSE Share Price

तेजी - 4.65%

करंट प्राइस - 2965.10 रुपए

9- Emami Share Price

तेजी - 4.53%

करंट प्राइस - 599.90 रुपए

10- Elgi Equipments Share Price

तेजी - 4.37%

करंट प्राइस - 557.45 रुपए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर