Top Gainers: 15% उछल रॉकेट बना केमिकल स्टॉक, इन 10 शेयरों ने भी जमाया भौकाल

Published : Jun 27, 2025, 01:19 PM ISTUpdated : Jun 27, 2025, 01:21 PM IST
Multibagger Stock

सार

Top gainers today: लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 241 पॉइंट उछला। ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बावजूद भारतीय बाजार हरे निशान पर। Himadri Speciality, Godfrey Philips समेत कई शेयरों में बढ़त।

Top Gainers Today: शुक्रवार 27 जून को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी है। दोपहर 1 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 241 प्वाइंट उछलकर 83997 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स भी 81 अंकों की तेजी के साथ 25627 के आसपास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी है, जबकि निफ्टी के 50 में से 38 स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बावजूद भारतीय बाजारों का जोश हाई

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स फ्लैट कारोबार कर रहा है, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.21% गिरकर 3441 के आसपास है। वहीं, कोरिया का KOSPI 0.85% गिरकर 3053 पर ट्रेड कर रहा है। 26 जून को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट रही और डाउ जोन्स 0.94% लुढ़क कर 43387 पर क्लोज हुआ। बता दें कि मिडिल ईस्ट में ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर होने के बाद से न सिर्फ ग्लोबल बल्कि भारतीय बाजारों का भी सेंटिमेंट तेजी से बदला है। इसके अलावा क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीदारी से भी बाजार में रौनक लौटी है। जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 6,923.46 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 69,765.40 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की है। जानते हैं आज के 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स। 

1- Himadri Speciality Stock Price Today

बढ़त - 15.05%

करंट प्राइस - 516.50 रुपए

2- Godfrey Philips Stock Price Today

बढ़त - 9.39%

करंट प्राइस - 9406.00 रुपए

3- GSPL Stock Price Today

बढ़त - 5.90%

करंट प्राइस - 338.40 रुपए

4- Adani Gas Price Today

बढ़त - 4.87%

करंट प्राइस - 677.35 रुपए

5- Gujarat Gas Price Today

बढ़त - 4.75%

करंट प्राइस - 483.20 रुपए

6- Raymond Lifesty Price Today

बढ़त - 4.72%

करंट प्राइस - 1208.30 रुपए

7- IDBI Bank Price Today

बढ़त - 4.66%

करंट प्राइस - 99.89 रुपए

8- Mahanagar Gas Price Today

बढ़त - 4.54%

करंट प्राइस - 1512.80 रुपए

9- Jio Financial Services Price Today

बढ़त - 4.06%

करंट प्राइस - 325.20 रुपए

10- Eris Lifesciences Price Today

बढ़त - 3.67%

करंट प्राइस - 1680.10 रुपए

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें