6 जून: इन 5 स्टॉक्स पर रखें नजर, जोरदार कमाई के साथ बना देंगे 'शुक्रवार'

Published : Jun 05, 2025, 07:31 PM IST
Multibagger Stock

सार

बाजार में लगातार तेजी के बीच शुक्रवार 6 जून को कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। एक्सपर्ट्स की राय और टारगेट प्राइस सहित पूरी जानकारी।

Top Stock Picks: 5 जून को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स जहां 443 प्वाइंट उछलकर 81442 पर क्लोज हुआ, तो वहीं NSE निफ्टी भी 130 अंकों की तेजी के साथ 24750 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। पिछले दो दिनों से बाजार में तेजी का रुख है। ऐसे में निवेशक के मन में अब सवाल है कि 6 जून को बाजार की चाल कैसी रहेगी और वो कौन-से स्टॉक होंगे, जिन पर दांव लगाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। जानते हैं ऐसे ही 5 शेयरों के बारे में।

1- Angel One

5 जून को क्लोजिंग - 3271.70

मार्केट एक्सपर्ट ने इस 6 जून के लिए इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 3300 रुपए का टारगेट सेट किया है। वहीं, 3250 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी है।

2- HDFC AMC

5 जून को क्लोजिंग - 4885.80

मार्केट एक्सपर्ट ने HDFC AMC के स्टॉक के लिए 6 जून को खरीदने की सलाह दी है। इसमें 5000 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। इस शेयर के लिए 4830 रुपए का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।

3- Tata Elxsi

5 जून को क्लोजिंग - 6491.50

Tata Elxsi के स्टॉक में 6 जून को खरीदारी की सलाह दी गई है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस शेयर में 6750 का स्तर देखने को मिल सकता है। इस शेयर के लिए 6350 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

4- Zydus Lifesciences

5 जून को क्लोजिंग - 955.70

मार्केट एनालिटिक्स ने जायडस लाइफ के शेयर के लिए 6 जून को खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर में 975 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है। शेयर पर 949 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी गई है।

5- MCX

5 जून को क्लोजिंग - 7099.00

एक्सपर्ट्स ने MCX के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसमें 7100 पर बाइंग की जा सकती है और 7200 का लेवल देखने को मिल सकता है। साथ ही 7000 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी गई है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर