15 दिन में पैसा छाप देंगे 6 स्टॉक्स, India-Pak युद्धविराम से जोश हाई!

Published : May 11, 2025, 02:17 PM IST

Short Term Stocks to Buy: भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल सकती है। सोमवार, 12 मई को बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म्स ने 15 दिनों के लिए 6 स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। देखें लिस्ट

PREV
16
1. BEL Share Price Target

BEL के शेयरों में हाल में तेजी देखी जा सकती है। अभी यह ₹315.85 पर ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने 15 दिनों के लिए ₹335 रुपए का टारगेट दिया है। ₹308 का स्टॉपलॉस रखना है।

26
2. SRF Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटी ने SRF के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए टारगेट ₹3,100 और स्टॉपलॉस ₹2,955 रुपए तय किया है। शुक्रवार को शेयर 3,007.60 रुपए पर बंद हुआ।

36
3. Astra Microwave Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी Astra Microwave Products में निवेश की सलाह दी है। इसका टारगेट 5 से 15 दिनों के लिए 950 रुपए और स्टॉपलॉस 815 रुपए दिया है। अभी शेयर 885 रुपए पर है।

46
4. Data Patterns Share Price Target

डेटा पैटर्न्स, एक डिफेंस स्टॉक को लेकर HDFC सिक्योरिटीज ने शॉर्ट-टर्म में 2,430 रुपए का टारगेट रखा है। इस पर ₹2,170 पर स्टॉपलॉस लगाना है। अभी शेयर 2,298 रुपए पर है।

56
5. HAL Share Price Target

Hindustan Aeronautics Ltd शेयर पर मिराए एसेट शेयरखान बुलिश हैं। 5 से 15 दिनों के लिए टारगेट ₹4,575-₹4,695 रखा है। ₹4,300 का स्टॉपलॉस रखना है। अभी शेयर 4,501 रुपए पर है।

66
6. Solar Industries India Share Price Target

पीएल कैपिटल रिसर्च ने एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी सोलार इंडस्ट्रीज पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 13,600 रुपए रखा है। इस पर 13,100 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। अभी शेयर 13,500 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories