22 April : मंगलवार को कौन से शेयर दिलाएंगे प्रॉफिट, कौन बनेंगे Trap? देखें लिस्ट

Published : Apr 21, 2025, 08:13 PM IST

Stocks to Watch : सोमवार, 21 अप्रैल को सेंसेक्स 855 अंक और निफ्टी 273 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके बाद कई बड़ी कंपनियों को लेकर खबरें आईं, जिनका असर मंगलवार, 22 अप्रैल को इनके शेयर पर देखने को मिल सकता है। देखें लिस्ट... 

PREV
18
1. Coal India Share

बाजार बंद होने के बाद कोल इंडिया ने जानकारी दी कि झारखंड में 2x800 मेगावाट अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट के लिए दामोदर वैली कॉर्पोरेशन के साथ MoU साइन किए हैं। सोमवार, 21 अप्रैल को शेयर 400.70 रुपए पर बंद।

28
2. Paytm Share

पेटीएम मनी और वेल्थ टेक प्लेटफॉर्म ने हाल में ही लॉन्च 'पे लेटर' सर्विस के लिए नई ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। ब्रोकरेज के नए स्ट्रक्चर की भी घोषणा की गई है। कंपनी रिटेल और हाई वैल्यू इनवेस्टर्स के लिए ट्रेडिंग ज्यादा आसान और किफायती बनाने पर काम कर रही है। 21 अप्रैल को शेयर 3.10% बढ़कर 875.95 रुपए पर बंद हुआ।

38
3. Tata Power Share

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की सब्सिडियरी ने 131 मेगावाट की विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के लिए टाटा मोटर्स के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। 21 अप्रैल को शेयर 2.52% की तेजी के साथ 391.30 रुपए पर बंद हुआ।

48
4. Mazagon Dock Shipbuilders Share

मझगांव डॉक शिपयार्ड्स के नए एमडी रिटायर्ड कैप्टन जगमोहन बन गए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उनका कार्यकाल 21 अप्रैल 2025 से शुरू हो गया है। सोमवार को शेयर 1.97% उछलकर 2,763.90 रुपए पर बंद हुआ।

58
5. Alok Industries Share

आलोक इंडस्ट्रीज ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में घाटा कम होकर 68 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 207 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय भी घटकर 913 करोड़ पर आ गई है। 21 अप्रैल को शेयर 2.30% बढ़कर 16.49 रुपए पर बंद हुआ।

68
6. Mahindra Logistics Share

महिंद्रा लॉजिस्टिक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंसो घाटा साल दर साल 13 करोड़ रुपए से कम होकर 7 करोड़ रुपए पर आ गया है। कंपनी की आय में इजाफा हुआ है। यह 8.2% बढ़कर 1,569.5 करोड़ रुपए पर आ गया है। कंपनी ने 2.50 रुपए के डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

78
7. Pitti Engineering Share

मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में मुनाफा 21.7% गिरकर 36 करोड़ रुपए पर आ गई है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 46 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय 39.6% बढ़कर 468.8 करोड़ पर पहुंच गया है। 21 अप्रैल को शेयर 999 रुपए पर बंद हुआ।

88
8. Anant Raj Share

अनंत राज ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा 51.5% बढ़कर 118.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी की आय 22.2% बढ़कर 540.7 करोड़ रहा। सोमवार, 21 अप्रैल को शेयर 5.01% बढ़कर 495.50 रुपए पर बंद।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories