
अबू धाबी (यूएई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुके हैं। यूएई में उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने राजधानी अबू धाबी में डिजिटल रुपये आधारित घरेलू कार्ड JAYWAN पर पहला ट्रांजेक्शन किया। जयवान कार्ड क्रेडिट औऱ डेबिट कार्ड पर आधारित है। प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के घरेलू कार्ड के लॉन्च पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद को बधाई दी है।
यूएई ने घरेलू कार्ड योजना शुरू की
यूएई में डोमेस्टिक कार्ड शुरू होने के पीछ भी भारत ही प्रेरणास्रोत बनता दिख रहा है। अक्टूबर 2023 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सहायक कंपनी एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई की अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी अल एतिहाद पेमेंट्स (AEP) के साथ एक समझौता किया था। इसीके तहत इंडिया में चल रहे RuPay कार्ड नेटवर्क का लाभ लेते हुए यूएई ने भी घरेलू कार्ड योजना (DCS) की शुरुआत की है।
पढ़ें. यूएई की दो दिवसीय यात्रा के लिए पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने किया स्वागत
अबू धाबी में हस्ताक्षर समारोह में भारत के केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शेख हमीद बिन जायद अल नाहयान समेत कई बड़ी हस्तियां थीं। दोनों देशों के बीच तकनीकी साझेदारी है।
डोमेस्टिक कार्ड JAYWAN लॉन्च से बढ़ेगा डिजिटल ट्रांजेक्शन
भारत और यूएई के बीच इस एग्रीमेंट में एनआईपीएल और एईपी ने यूएई की डोमेस्टिक कार्ड योजना के निर्माण, इसके देश भर में सप्लाई और संचालन में करीबी सहयोग के लिए कमिटमेंट दर्शाता है। इस योजना का प्रथम उद्देश्य ई-कॉमर्स और डिजिटल ट्रांजेक्शन में वृद्धि लाना है। वित्तीय समावेशन को बढ़ाना और यूएई के महत्वाकांक्षी डिजिटलीकरण एजेंडे के साथ तालमेल बिठाना शामिल है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य ग्राहकों को पेमेंट ऑप्शन की वैरायटी देनी है। इससे ग्लोबल स्तर पर यूएई का विकास होगा।
देखें वीडियो
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News