UIDAI Update : आधार कार्ड होगा और सुरक्षित, इसकी उपयोगिता भी बढ़ेगी, जानें कैसे

यूआईडीएआई की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया कि गलत कार्यों में लिप्त आधार सेंटर ऑपरेटरों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

बिजनेस डेस्क. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मंगलावर को कहा है कि आधार कार्ड को और सुरक्षित बनाने के लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया और इससे जुड़े पूरे प्रॉसेस को और मजबूती प्रदान की जा रही है। यूआईडीएआई ने कहा कि आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए कई उपाए किए गए हैं जिसमें डी-डुप्लीकेशन के लिए बायोमेट्रिक्स सिस्टम भी लागू कर दिया गया है।

बढ़ेगी आधार कार्ड की उपयोगिता

Latest Videos

यूआईडीआई ने आगे कहा कि आधार 2.0 की दिशा में काम करते हुए इसे बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें आधार कार्ड की उपयोगिता बढ़ाने, मौजूदा तकनीक को और बेहतर बनाने, अंतर्राष्ट्रीय पहुंच बढ़ाने व लोगों का इसपर विश्वास बढ़ाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा बायोमेट्रिक्स को और बेहतर बनाने के लिए इसमें फेशियल इमेज को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए जोड़ दिया गया है।

कई आधार केंद्र पर कार्रवाई

इसके अलावा यूआईडीआई ने बताया कि पिछले वर्ष नियम विरुद्ध कार्य करने वाले 1.2 प्रतिशत आधार केंद्र ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया गया है। यूआईडीएआई की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया कि गलत कार्यों में लिप्त आधार सेंटर ऑपरेटरों पर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं यह भी बताया गया कि हर दिन मशीनों द्वारा किए जाने वाले आधार रजिस्ट्रेशन की लिमिट भी अब कम कर दी गई है और इनमें जीपीएस फेंसिंग लगा दी गई है जिससे इसका दुरुपयोग न हो।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश