
Union Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को बजट पेश करने वाली हैं। ये उनके कार्यकाल का लगातार 8वां बजट होगा। पिछले साल यानी फरवरी, 2024 में लोकसभा चुनाव के चलते अंतरिम बजट पेश किया गया था। बाद में जुलाई में उन्होंने पूर्ण बजट पेश किया था। बता दें कि इस बार बजट में कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं, जिनका सीधा असर कहीं न कहीं आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। जानते हैं क्या?
बजट में निर्मला सीतारमण एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान कर सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो इनकी कीमतें कम हो सकती हैं। फिलहाल पेट्रोल पर 19.90 रुपए, जबकि डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी लगती है।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने का ऐलान किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते हो सकते हैं। बता दें कि अभी इस पर 20 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है।
Union Budget 2025 Date and Time: कब-कहां देखें बजट
न्यू टैक्स रिजीम के तहत सालाना 10 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री की जा सकती है। इसके अलावा न्यू रिजीम के तहत बेसिक एग्ज्म्पशन लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया जा सकता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल दी जाने वाली 6000 रुपए की रकम को बढ़ाकर दोगुना यानी 12000 रुपए किया जा सकता है।
इसके अलावा बजट में अटल पेंशन योजना की रकम भी बढ़ाकर डबल की जा सकती है। फिलहाल, अधिकतम पेंशन 5000 रुपए महीना है, जो बढ़कर 10,000 हो सकती है।
बजट में होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली टैक्स छूट की लिमिट बढ़ाई जा सकती है। अभी ये 2 लाख रुपए है, जिसे बढ़ाकर 5 लाख तक किया जा सकता है।
ये भी देखें :
Union Budget 2025: किसके नाम है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड
Union Budget 2025: कोई 35 दिन तो कोई 5 माह, जानें सबसे कम समय वाले वित्त मंत्री