हयात ब्रांड नाम से फाइव स्टार होटल चलाने वाली कंपनी जुनियर होटल्स का आईपीओ (Juniper Hotels IPO) सबसे प्रमुख है। यह आईपीओ 21 फरवरी को ओपन होगा और 23 फरवरी को बंद हो जाएगा। आईपीओ 1,800 करोड़ रुपए का है। इसका प्राइस बैंड 342 रुपए से 360 रुपए रखा गया है। यह फ्रेश इक्विटी वाला आईपीओ है।