इस हफ्ते के धमाकेदार IPOs : जानें डेट, प्राइस, लिस्टिंग पूरी डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक में

Published : Jul 21, 2025, 11:38 AM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 01:00 PM IST
Upcoming IPO

सार

IPO List July Last Week : इस हफ्ते 9 नए IPO लॉन्च हो रहे हैं। इनमें मुख्य और SME दोनों कैटेगरी शामिल हैं। 3 कंपनियों की शेयर मार्केट में एंट्री भी इसी हफ्ते होनी है। जानिए किन कंपनियों का IPO कब खुलेगा, क्या है प्राइस बैंड, पूरी लिस्ट और डिटेल्स… 

IPO watch This Week : शेयर बाजार एक बार फिर से IPO की हलचल से गुलजार होने जा रहा है। आज 21 जुलाई से शुरू हो रहे हफ्ते में कुल 9 IPOs लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनमें मेनबोर्ड और SME दोनों प्लेटफॉर्म के इश्यू शामिल हैं। इनमें कुछ बड़ी कंपनियां और कुछ खास सेगमेंट वाली कंपनियां भी हैं, जो शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स और लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स दोनों के लिए आकर्षक हो सकती हैं। इसके अलावा, इस हफ्ते 3 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होनी तय है। जानिए पूरी लिस्ट और किस दिन कौन सी कंपनी आईपीओ ला रही है...

इस हफ्ते खुलने वाले मेनबोर्ड IPOs

Indiqube Spaces IPO

ओपनिंग डेट- 23 जुलाई 2025

क्लोजिंग डेट- 25 जुलाई 2025

लिस्टिंग डेट- 30 जुलाई 2025

साइज- ₹700 करोड़ (₹650 करोड़ फ्रेश और OFS)

प्राइस बैंड- ₹225-₹237 प्रति शेयर

कंपनी प्रोफाइल- टेक-बेस्ड ऑफिस स्पेस सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर जो आधुनिक वर्कस्पेस को रीडिफाइन करता है।

इसे भी पढ़ें- 48 महीने में करोड़पति बनाने वाला शेयर! आपके पास है तो समझो लग गई लॉटरी

GNG Electronics IPO

ओपनिंग डेट- 23 जुलाई 2025

क्लोजिंग डेट- 25 जुलाई 2025

लिस्टिंग डेट- 30 जुलाई 2025

साइज- ₹460 करोड़ (₹400 करोड़ फ्रेश और OFS)

प्राइस बैंड- ₹225-₹237 प्रति शेयर

कंपनी प्रोफाइल- भारत की टॉप Refurbished इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, जो USA, यूरोप, UAE सहित कई देशों में ऑपरेट करती है।

Brigade Hotel Ventures IPO

ओपनिंग डेट- 24 जुलाई 2025

क्लोजिंग डेट- 28 जुलाई 2025

लिस्टिंग डेट- 31 जुलाई 2025

साइज- ₹759.60 करोड़ (फुल फ्रेश इश्यू)

प्राइस बैंड- ₹85-₹90 प्रति शेयर

कंपनी प्रोफाइल- Brigade ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी यूनिट, जो लग्ज़री होटल्स ऑपरेट करती है।

इसे भी पढ़ें- डिविडेंड से कमाई में अव्वल है ये बिजनेसमैन, अंबानी-अडानी को भी छोड़ा पीछे

Shanti Gold International IPO

ओपनिंग डेट- 25 जुलाई 2025

क्लोजिंग डेट- 29 जुलाई 2025

लिस्टिंग डेट- 1 अगस्त 2025

साइज- 1,80,96,000 इक्विटी शेयर (फुल फ्रेश इश्यू)

प्राइस बैंड- ₹189-₹199 प्रति शेयर

कंपनी प्रोफाइल- गोल्ड और सिल्वर में प्रीमियम ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी।

इस हफ्ते आने वाले SME IPOs

Savy Infra & Logistics IPO

ओपनिंग डेट- 21 जुलाई 2025

क्लोजिंग डेट- 23 जुलाई 2025

लिस्टिंग डेट- 28 जुलाई 2025 (अनुमानित)

साइज- ₹69.98 करोड़

प्राइस बैंड- ₹114-₹120 प्रति शेयर

कंपनी प्रोफाइल- इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट में सक्रिय।

Swastika Castal IPO

ओपनिंग डेट- 21 जुलाई 2025

क्लोजिंग डेट- 23 जुलाई 2025

लिस्टिंग डेट- 28 जुलाई 2025

साइज- ₹14.07 करोड़

प्राइस- ₹65 प्रति शेयर

कंपनी प्रोफाइल- एल्युमिनियम कास्टिंग और इंजीनियरिंग में स्पेशलाइज्ड।

Monarch Surveyors & Engineering Consultants IPO

ओपनिंग डेट- 22 जुलाई 2025

क्लोजिंग डेट- 24 जुलाई 2025

लिस्टिंग डेट- 29 जुलाई 2025

साइज- ₹93.75 करोड़

प्राइस बैंड- ₹237–₹250 प्रति शेयर

कंपनी प्रोफाइल- लैंड सर्वे, इंजीनियरिंग डिज़ाइन, टोपोग्राफिक मैपिंग जैसी सर्विसेज देती है।

TSC India IPO

ओपनिंग डेट- 23 जुलाई 2025

क्लोजिंग डेट- 25 जुलाई 2025

लिस्टिंग डेट- 30 जुलाई 2025

साइज- ₹25.89 करोड़

प्राइस बैंड- ₹68-₹70 प्रति शेयर

कंपनी प्रोफाइल- B2B ट्रैवल सर्विसेज और एयर टिकटिंग में एक्सपर्ट।

Patel Chem Specialities IPO

ओपनिंग डेट- 25 जुलाई 2025

क्लोजिंग डेट- 29 जुलाई 2025

लिस्टिंग डेट- 1 अगस्त 2025

साइज- ₹58.80 करोड़

प्राइस बैंड- ₹82-₹84 प्रति शेयर

कंपनी प्रोफाइल- फार्मा एक्सिपिएंट्स और स्पेशलिटी केमिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग।

इस हफ्ते की IPO लिस्टिंग्स

Spunweb Nonwoven (BSE SME)

लिस्टिंग डेट- 21 जुलाई 2025

Monika Alcobev (NSE SME)

लिस्टिंग डेट- 23 जुलाई 2025

डिस्क्लेमर: ये जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के लिए दी गई है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से जुड़ा होता है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन