US-China Trade War: मोबाइल, फ्रिज, TV होंगे सस्ते! चीन-अमेरिका के झगड़े में भारतीयों का फायदा

Published : Apr 10, 2025, 01:57 PM IST
US-China Tariff war

सार

US-China Tariff War Update: अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के बीच, चीनी कंपनियां भारतीय कंपनियों को 5% तक की छूट दे रही हैं। इससे भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सस्ते हो सकते हैं।

US-China Tariff War Latest News: अमेरिका-चीन के बीच चल रहे टैरिफ ट्रेड वॉर ने जहां दुनियाभर की चिंता बढ़ा रखी है, वहीं भारत के लिए अच्छी खबर है। दो महाशक्तियों में टैरिफ वॉर के बीच चीन की कई इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनियों ने भारतीय कंपनियों को 5% तक की छूट ऑफर की है। ऐसे में अगर भारतीय कंपनियों को चीन से मिलने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते में मिलते हैं तो वो इसका कुछ फायदा डिस्काउंट के तौर पर कंज्यूमर को भी दे सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो भारत में TV, रेफ्रिजरेटर, मोबाइल फोन जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सस्ते हो सकते हैं।

क्यों भारत को 5% की छूट ऑफर कर रहीं चीनी कंपनियां?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेड वॉर के चलते अमेरिका में चीन से आने वाला सामान महंगा हो जाएगा, जिससे डिमांड में कमी आ सकती है। ऐसे में चीन की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर काफी दबाव बनता जा रहा है। डिमांड की चिंता को लेकर ही अब चीनी कंपनियां भारत को 5% तक डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।

चीन पर 125% टैरिफ का क्या होगा असर?

अमेरिका ने चीन पर 125% का टैरिफ लगा दिया है। इसका मतलब है कि चीन में बने 100 डॉलर के सामान की कीमत अमेरिका तक पहुंचते-पहुंचते 225 डॉलर हो जाएगी। अमेरिकी लोगों को जब चीन का सामान महंगा मिलेगा तो वो इसे खरीदना कम कर देंगे, जिससे चीनी प्रोडक्ट्स की डिमांड में कमी आने लगेगी।

कैसे चला अमेरिका-चीन में Tariff War

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन पर 54% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 34% टैरिफ लगा दिया। गुस्साए अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर सीधे 104% कर दिया। इस पर ड्रैगन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका पर 84% टैरिफ लगा दिया। चीन के इस एक्शन से भड़के ट्रंप ने 9 अप्रैल को उस पर 125% का टैरिफ लगा दिया। इसके साथ ही ट्रंप ने उन देशों को राहत भी दी, जो अमेरिका पर टैरिफ नहीं लगा रहे हैं।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें