Utkarsh small finance bank ipo: तैयार रखें पैसा, खुल गया इस बैंक का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर पूरी डिटेल

अगर आप भी शेयर मार्केट में डायरेक्ट पैसा लगाने से डरते हैं, तो आपके लिए IPO सबसे अच्छा विकल्प है। 12 जुलाई से उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small FInance Bank IPO) का IPO ओपन हो गया है। जानते हैं इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल।

Utkarsh small finance bank ipo: अगर आप भी शेयर मार्केट में डायरेक्ट पैसा लगाने से डरते हैं, तो आपके लिए IPO सबसे अच्छा विकल्प है। 12 जुलाई से उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small FInance Bank IPO) का IPO ओपन हो गया है। यह इश्यू 14 जुलाई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए बैंक मार्केट से 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहता है। आइए जानते हैं आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल।

कितना है Utkarsh Small FInance Bank IPO का प्राइस बैंड?

Latest Videos

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small FInance Bank IPO) के आईपीओ का प्राइस बैंड 23-25 रुपए के बीच तय किया गया है। 500 करोड़ रुपए मूल्य वाले इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ का एक लॉट 600 का है। यानी आप अपर प्राइस बैंड 25 रुपए पर इसके एक लॉट की बोली लगाते हैं तो आपको 15000 रुपए खर्च करने होंगे।

किसके लिए IPO का कितना हिस्सा रिजर्व?

बता दें कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small FInance Bank IPO) के आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। वहीं, 15 प्रतिशत नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 10 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है। इस इश्यू के लिए आप अधिकतम 13 लॉट लगा सकते हैं, जिसका मूल्य 1.95 लाख रुपए होगा।

कब होगा शेयरों अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small FInance Bank IPO) के शेयरों का अलॉटमेंट 19 जुलाई को फाइनल हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग 24 जुलाई को होगी। बता दें कि इस IPO के जरिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 20 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री नहीं होगी। बाजार से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल बैंक अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा।

ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पांस

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small FInance Bank) के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसके शेयर अपर प्राइस बैंड यानी 25 रुपए से 15 रुपए प्रीमियम पर हैं। हालांकि, इसमें निवेश करने से पहले बैंक की फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल कंडीशन का एनालिसिस जरूर कर लें। बता दें कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small FInance Bank) का हेडऑफिस उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है। ये बैंक अप्रैल, 2016 में ओपन हुआ था। मार्च, 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, इसके देशभर में 830 बैंकिंग आउटलेट्स और 15424 कर्मचारी हैं।

ये भी देखें : 

आखिर क्यों इतना भाग रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर, सिर्फ दो दिन में आई 5 परसेंट से ज्यादा की तेजी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal