13 घंटे की थकान या सवा घंटे का आराम? अब ट्रेन के किराए में बनारस से पकड़ें कोलकाता की फ्लाइट

Published : Jun 10, 2025, 04:19 PM IST

Varanasi to Kolkata Cheapest Flight: अगर आप भी जल्द ही बनारस से कोलकाता जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कई एयरलाइन कंपनियां शानदार ऑफर दे रही हैं। इसके तहत आप ट्रेन का किराया देकर वाराणसी से कलकत्ता का सफर फ्लाइट में कर सकते हैं।

PREV
19
बनारस से कोलकाता सिर्फ 2949 रुपए में

goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, 18 जून को वाराणसी से कोलकाता के लिए IndiGo एयरलाइंस की उड़ान में इकोनॉमी क्लास का किराया महज 2949 रुपए है।

29
18 जून को बनारस से सुबह और रात को Flight

18 जून को बनारस से कोलकाता के लिए दो फ्लाइट हैं। पहली उड़ान सुबह 11.25 बजे बनारस से टेकऑफ करेगी। वहीं, दूसरी रात 10 बजकर 5 मिनट पर उड़कर रात 11.25 पर कोलकाता पहुंचेगी।

39
20 और 22 जून को भी बनारस से कलकत्ता के लिए प्लेन

20 और 22 जून को भी वाराणसी से कोलकाता के लिए IndiGo की फ्लाइट है, जिसका किराया 2949 रुपए है। ये उड़ान रात 10 बजके 5 मिनट पर है, जो रात 11 बजके 25 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।

49
23 जून को दोपहर में IndiGo की फ्लाइट

23 जून को भी बनारस से कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट है। ये उड़ान सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर बनारस से टेकऑफ कर दोपहर में 12.45 पर कोलकाता लैंड करेगी।

59
26 जून को Air India Express की उड़ान

वहीं, 26 जून को बनारस से कोलकाता के लिए Air India Express की फ्लाइट रात 8 बजकर 10 मिनट पर है, जो रात 9.40 पर कोलकाता पहुंचेगी। इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 2911 रुपए है।

69
26 जून को बनारस से कोलकाता के लिए दो उड़ानें

26 जून को ही बनारस से कोलकाता के लिए IndiGo एयरलाइंस की दो उड़ानें हैं। पहली सुबह 11.25 पर टेकऑफ करेगी, जबकि दूसरी उड़ान रात 10.05 पर बनारस से निकलेगी।

79
ट्रेन द्वारा बनारस से कोलकाता का किराया 2700 रुपए

अगर आप ट्रेन द्वारा बनारस से कोलकाता का सफर करते हैं तो अकालतख्त एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में 2720 रुपए लगेंगे। वहीं, कुंभा एक्सप्रेस में 2695 रुपए देने होंगे।

89
अलग-अलग एक्सप्रेस ट्रेनों में भी 2500 से 2700 का खर्च

इसके अलावा, पूर्वा एक्सप्रेस में वाराणसी से कोलकाता के लिए आपको फर्स्ट एसी कोच में 2500 रुपए देने होंगे। वहीं, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में 2615 रुपए किराया लगेगा।

99
प्लेन से बचेगा 12 से 14 घंटे का समय

ट्रेन द्वारा बनारस से कोलकाता का सफर पूरा करने में आपको 13 से 15 घंटे का समय लगेगा, जबकि प्लेन से आप ये यात्रा महज सवा घंटे में पूरी कर सकते हैं।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories