खेती नहीं करनी? गांव में इन 5 आइडियाज से महीने का 10-15 हजार कमा सकते हैं

Published : Jun 16, 2025, 01:15 PM IST

Business Ideas in Village: गांव में जमीन है, लेकिन खेती का मन नहीं? कोई बात नहीं, आज कमाई के कई ऑप्शन हैं, जो न सिर्फ आसान हैं, बल्कि ₹10-15 हजार महीने कहीं नहीं गए हैं। चलिए जानते हैं 5 ऐसे स्मार्ट बिजनेस आइडियाज, जो खासकर गांव के युवाओं के लिए हैं 

PREV
15
1. आर्गेनिक सब्जी का काम

घर के पास खाली जगह या पुराने गमलों में टमाटर, धनिया, मिर्च जैसी सब्जियां उगाएं। ये आर्गेनिक होते हैं और इनकी डिमांड और दाम दोनों ही ज्यादा हैं। हर दिन 2-3 किलो सब्जी बेचने पर 300-400 रुपए यानी महीने में 9,000-12,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

25
2. हैंडीक्राफ्ट या बांस से बनी चीजों का काम

बांस की टोकरी, मछली पकड़ने के उपकरण, हैंडमेड सजावटी चीजें भी आपकी कमाई करा सकती हैं। इन्हें लोकल मेलों, WhatsApp ग्रुप्स या Amazon-Meesho जैसी साइट्स पर बेच सकते हैं। एक प्रोडक्ट बनाने का खर्च करीब 50 रुपए आती है। इसे 150–200 रुपए में आसानी से बचे सकते हैं। महीने में 100 यूनिट भी बेच दिए तो 10,000 रुपए पक्के हैं।

35
3. घर पर दही-मक्खन का छोटा यूनिट

1-2 गाय या भैंस से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। दूध को दही, मठ्ठा और मक्खन में बदलकर लोकल दुकानदार या WhatsApp पर ऑर्डर लेकर होम डिलीवरी कर सकते हैं। एक लीटर मक्खन 500 रुपए तक बिकता है। महीने में 20 लीटर भी बनाए तो 10,000 से ज्यादा कमाई हो सकती है।

45
4. किराना पैकिंग यूनिट, गांव से शहर तक डिमांड

दाल, चावल, मसाले जैसी चीजें छोटे पैक में डालकर ब्रांडिंग के साथ बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ गांव ही नहीं, शहर भी टारगेट करें। लोकल दुकानों, हाट-बाज़ार में बेचकर अच्छी इनकम बना सकते हैं। छोटे स्केल पर भी महीने में 12,000-15,000 रुपए आराम से आ सकते हैं।

55
5. अगरबत्ती बनाने का छोटा यूनिट

घर पर अगरबत्ती बनाकर मंथली अच्छी इनकम कर सकते हैं। इसकी मशीन 10-12 हजार रुपए में आ जाती है। अगर दिनभर में 500 अगरबत्ती भी बना रहे हैं और एक पैकेट 10-15 रुपए में बिके तो महीने में 10,000-15,000 रुपए तक आसानी से कमाई हो सकती है। इसके अलावा मंदिर, पंडित, लोकल दुकानों से सीधे ऑर्डर मिल सकते हैं। शहरों में भी ये हॉट प्रोडक्ट है।

Read more Photos on

Recommended Stories