Waaree Energies IPO: दूसरे दिन भी पैसा लगाने टूट पड़े लोग, क्या दांव लगाना सही?

वॉरी एनर्जीज के IPO को दूसरे दिन भी निवेशकों का ज़बरदस्त रिस्पांस मिला है। NII कैटेगरी में सबसे ज़्यादा सब्सक्रिप्शन देखने को मिला। ग्रे मार्केट में भी शेयर शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Ganesh Mishra | Published : Oct 22, 2024 11:23 AM IST

Waaree Energies IPO Subscription Status: वॉरी एनर्जीज के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। मंगलवार 22 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक ये इश्यू कुल 8.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। अभी तक इश्यू को सबसे ज्यादा रिस्पांस NII कैटेगरी में मिला। बता दें ये आईपीओ 21 अक्टूबर को ओपन हुआ है। निवेशक इसमें 23 अक्टूबर तक बोलियां लगा सकेंगे। बता दें कि ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म्स इस आईपीओ के लिए पॉजिटिव नजर आ रही हैं।

जानें किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Waaree Energies का IPO दूसरे दिन यानी 22 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक सबसे ज्यादा 22.96 गुना NII कैटेगरी में सब्सक्राइब हुआ। इसके बाद रिटेल कैटेगरी में इश्यू अब तक 6.44 गुना भर चुका है। वहीं, सबसे कम 0.38 गुना QIB कैटेगरी में सब्सक्राइब हो पाया है।

Latest Videos

ग्रे मार्केट में कितना चल रहा GMP?

मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, Waaree Energies का आईपीओ ग्रे मार्केट में अभी तहलका मचा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका शेयर करीब 100% प्रीमियम के साथ 1503 रुपए के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है। यानी इसके हिसाब से लिस्टिंग पर ये स्टॉक निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा कमाकर दे सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्राइस पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता। किसी भी शेयर में निवेश के लिए कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस जरूरी होता है।

Waaree Energies IPO का प्राइस बैंड

Waaree Energies IPO का प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपए के बीच तय किया गया है। वहीं, इसका लॉट साइज 9 शेयर्स का है। इसमें मिनिमम निवेश के लिए इन्वेस्टर को 13,527 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट यानी 126 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 189,378 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Waaree Energies IPO का साइज

Waaree Energies IPO के जरिये कंपनी बाजार से कुल 4,321.44 करोड़ रुपए जुटाएगी। आईपीओ के तहत 3600 करोड़ मूल्य के 23,952,095 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। जबकि, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स 721.44 करोड़ रुपए कीमत के 4,800,000 शेयरों की बिक्री करेंगे।

कब होगा Waaree Energies IPO का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

वारी एनर्जीज IPO का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को होगा। जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट नहीं होते, उनके अकाउंट में 25 अक्टूबर तक पैसा वापस आ जाएगा। वहीं, कामयाब निवेशकों के डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। 28 अक्टूबर को BSE-NSE पर शेयरों की लिस्टिंग होगी।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।)

ये भी देखें : 

इस शेयर में लगाए 1 लाख रुपए बन गए 21 करोड़, कहानी Tata ग्रुप के 'हीरे' की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बच्ची ने बंद कर दी मोहन यादव की बोलती, डर गए CM #Shorts #BinnuRaniji
रसियन ने जबरदस्त अंदाज में जीता PM मोदी का दिल, गूंजा भारत माता की जय-वंदे मातरम
कब है छठ ? दूर करें डेट के सभी कंफ्यूजन । Chhath Puja 2024
पाक जाने वाली अंजू की Love Story में आ गया एक नया ट्विस्ट । Anju Nasrullah Love Story
अमर हो जाएगा Ratan Tata का नाम?