क्या है अनंत अंबानी का वनतारा प्रोजेक्ट, जिसके नाम जुड़ी एक बड़ी उपलब्धि

Published : Feb 27, 2025, 06:55 PM IST
Anant Ambani Radhika New

सार

अनंत अंबानी के वनतारा प्रोजेक्ट को 'प्राणी मित्र' नेशनल अवॉर्ड मिला है। जामनगर में 3000 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में जानवरों को प्राकृतिक आवास जैसा माहौल दिया जा रहा है।

Anant Ambani Vantara Project: मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के वनतारा प्रोजेक्ट ने नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल, भारत सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट को 'प्राणी मित्र' नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। ये अवॉर्ड प्रकृति के साथ ही पशुओं के कल्याण के लिए शुरू किए गए महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट वनतारा के आसाधारण काम को सम्मानित करता है। आखिर क्या है वनतारा प्रोजेक्ट जानते हैं।

क्या है वनतारा प्रोजेक्ट?

पशुओं की देखभाल, पुनर्वास और इलाज के लिए अनंत अंबानी ने गुजरात स्थित जामनगर रिफाइनरी के पास करीब 3000 एकड़ ग्रीन बेल्ट में वनतारा प्रोजेक्ट की शुरुआत की। यहां जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास की तरह माहौल दिया जाता है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ न हो। वनतारा प्रोजेक्ट के तहत, जानवरों के लिए वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर, अस्पताल, रिसर्च एंड एकेडमिक सेंटर खोला गया है। वनतारा प्रोग्राम के तहत गैंडों, तेंदुओं और मगरमच्छों के अलावा कई दूसरे जानवरों को भी उनके नेचरल माहौल में जीने की सुविधाएं दी जा रही हैं।

अनंत अंबानी के लिए मिशन बना 'वनतारा प्रोजेक्ट'

वनतारा प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल 200 हाथी, 300 तेंदुए, 300 हिरन और 1200 से ज्यादा मगरमच्छ, सांप और कछुओं की देखभाल की जा रही है। अनंत अंबानी का कहना है कि बचपन से ही जानवरों के प्रति मेरा झुकाव रहा है, जो अब मेरे लिए एक मिशन बन चुका है।

हाथियों के लिए खासतौर पर बनेगा हाइड्रोथेरेपी पूल

बता दें कि 2035 तक रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के आसपास के एरिया को जीरो नेट कार्बन बनाने के मकसद से काम किया जा रहा है। यहां 3 हजार एकड़ में फैले वनतारा में एक एलिफेंट सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें हाइड्रोथेरेपी पूल होगा। यहां 500 लोगों का ट्रेंड स्टॉफ हाथियों की बेहतर तरीके से देखभाल करेगा। साथ ही हाथियों के लिए अलग से अस्पताल भी बनाया जाएगा।

ये भी देखें : 

20% उछल बाजार का सिकंदर बना ये Stock, 1 खबर ने पहुंचाया सातवें आसमान पर

कर्मचारियों के लिए वरदान! कौन हैं अश्विन यार्डी, जो वीकेंड पर छुट्टी देने के पक्ष में

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें