
WhatsApp group chat settings: दुनिया भर में लाखों लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। आज वॉट्सऐप सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसमें मैसेजिंग, कॉलिंग और एआई तकनीक समेत कई शानदार फीचर्स हैं। यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप हर दिन एक के बाद एक कई फीचर्स जारी करता है। इस बार वॉट्सऐप ग्रुप चैट्स के लिए एक खास फीचर लाने की तैयारी में है।
वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने एंड्रॉयड ऐप में एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो यूज़र्स को ग्रुप चैट में @everyone मेंशन को म्यूट करने की सुविधा देगा। यह ऑप्शन उन ग्रुप्स में बहुत काम आएगा, जहां सदस्य बार-बार सभी को टैग करते हैं, जिससे दूसरे ज़रूरी नोटिफिकेशन्स मिस हो जाते हैं। साथ ही, जिन लोगों को 'एवरीवन' मेंशन का ऑप्शन परेशान करने वाला लगता है, उनके लिए भी म्यूट की सुविधा फायदेमंद होगी। WABetaInfo की रिपोर्ट है कि यह नया फीचर एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.25.27.1 में देखा गया है। यह यूज़र्स को आसानी से मेंशन म्यूट करने की सुविधा देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही इस नए फीचर को सभी के लिए जारी कर सकती है।
फिलहाल, @everyone मेंशन का इस्तेमाल सिर्फ वॉट्सऐप एडमिन ही नहीं, बल्कि कोई भी ग्रुप सदस्य सभी मेंबर्स को कुछ बताने के लिए कर सकता है। वैसे तो कुछ मामलों में यह उपयोगी है, लेकिन बार-बार इस्तेमाल होने पर यह फीचर एक परेशानी भी बन जाता है। इसीलिए वॉट्सऐप यूज़र्स को उनके चैट एक्सपीरियंस पर ज़्यादा कंट्रोल देने के लिए म्यूट ऑप्शन डेवलप कर रहा है। वॉट्सऐप पर किसी ग्रुप को म्यूट करने के बाद भी, यूज़र्स के पास @everyone नोटिफिकेशन पाने का ऑप्शन रहेगा, अगर वे चाहें तो। इसके लिए बस सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और भविष्य के ऐप वर्जन में इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News