गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का चेन्नई वाला पैतृक घर बिक गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वही घर है जिसमें सुंदर पिचाई का बचपन से जवानी तक का समय गुजरा। आखिर कौन है वो शख्स, जिसने पिचाई के पुश्तैनी घर को खरीद लिया। आइए जानते हैं।
Google CEO Sundar Pichai anchestral home: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का चेन्नई वाला पैतृक घर बिक गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वही घर है जिसमें सुंदर पिचाई का बचपन से जवानी तक का समय गुजरा। चेन्नई के इसी घर से सुंदर पिचाई की हर एक अच्छी-बुरी यादें जुड़ी हुई हैं। बता दें कि इस घर में पिचाई ने 20 साल का समय गुजारा है। आखिर कौन है वो शख्स, जिसने उनके इस पैतृक घर को खरीदा है?
किसने खरीदा सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुंदर पिचाई के इस पुश्तैनी घर को तमिल एक्टर और फिल्म डायरेक्टर सी मणिकंदन (C Manikandan) ने खरीदा है। हालांकि, ये सौदा कितने पैसे में हुआ है, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। सुंदर पिचाई का ये पुश्तैनी घर चेन्नई के अशोक नगर में स्थित है। इस घर को बेचने से संबंधित सभी तरह की लीगल प्रॉसेस पूरी हो चुकी है।
इमोशनल हो गए सुंदर पिचाई के पिता
बता दें कि सुंदर पिचाई का जन्म अशोक नगर स्थित इसी घर में 10 जून, 1972 को हुआ था। उनके पिता रघुनाथ पिचाई इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और मां लक्ष्मी स्टेनोग्राफर थीं। सुंदर पिचाई के पुश्तैनी घर को खरीदने वाले तमिल एक्टर सी मणिकंदन के मुताबिक, इस घर के डॉक्यूमेंट्स सौंपते वक्त सुंदर पिचाई के पिता रघुनाथ पिचाई के आंसू छलक उठे, क्योंकि ये उनकी पहली प्रॉपर्टी है। वे बेहद विनम्र व्यक्ति हैं। उनके पिता ने रजिस्ट्रार ऑफिस में लीगल प्रॉसेस के लिए घंटों इंतजार किया।
कौन हैं मणिकंदन?
सी मणिकंदन तमिल एक्टर होने के साथ ही डायरेक्टर भी हैं। इसके अलावा मणिकंदन रियल एस्टेट डेवलपर भी हैं। मणिकंदन के मुताबिक, वे 300 घर बना चुके हैं। उन्होंने कहा- सुदंर पिचाई हमारे देश का गौरव हैं। जहां उनका बचपन बीता, उस घर को खरीदना मेरे लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिचाई के पेरेंट्स की विनम्रता देख वे खुद इमोशनल हो गए।
4 महीने पहले शुरू हुई थी घर की डील
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुंदर पिचाई के पुश्तैनी घर को खरीदने की डील चार महीने पहले यानी जनवरी, 2023 में शुरू हुई थी और अब जाकर ये फाइनल हुई है। इस सौदे में ज्यादा समय लगने की वजह ये रही कि उनके पिता अमेरिका में थे। हालांकि, उन्होंने डॉक्यूमेंट्स देने से पहले घर से जुड़े सभी तरह के टैक्स चुकाए।
डेढ़ साल पहले आखिरी बार पुश्तैनी घर में आए थे पिचाई
सुंदर पिचाई डेढ़ साल पहले यानी अक्टूबर, 2021 में आखिरी बार अपने पुश्तैनी घर को देखने चेन्नई आए थे। पिचाई जब अपने घर पहुंचे थे तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को कुछ कैश और घर के सामान बतौर गिफ्ट दिए थे। बता दें कि सुंदर पिचाई गूगल के अलावा अल्फाबेट inc के भी सीईओ हैं। गूगल उन्हें सालाना 1880 करोड़ रुपए (156 करोड़ रुपए महीना) का पैकेज देता है। इसके अलावा उन्हें अल्फाबेट इंक से भी अच्छा पैसा मिलता है।
ये भी देखें :
छंटनी के बीच सुंदर पिचाई पर पैसों की बारिश, आम कर्मचारी से 800 गुना ज्यादा है सैलरी