गौतम अडानी की होने वाली बहू को देखा क्या, फर्स्ट लुक में ही दिल दे बैठा बेटा

Published : Jan 21, 2025, 08:22 PM IST
Jeet Adani and Diva jaimin shah

सार

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी 7 फरवरी 2025 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी होने वाली दुल्हनियां लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं और करोड़ों की मालकिन हैं।

बिजनेस डेस्क : भारत के दूसरे सबसे अमीर और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी जल्द ही सात फेरे लेने जा रहे हैं। उनकी शादी 7 फरवरी 2025 को होने जा रही है। उनकी होने वाली दुल्हन दिवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) बेहद खूबसूरत है। जीत और दिवा की सगाई 12 मार्च, 2023 को हुई थी। मंगलवार, 20 जनवरी को पत्नी के साथ महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे गौतम अडानी ने बेटे की शादी की जानकारी दी और बताया कि जीत (Jeet Adani) की शादी बिल्कुल सिंपल और पारंपरिक तरीके से होगी। इस शादी में फैमिली मेंबर्स शामिल होंगे। आइए जानते हैं उनकी होने वाली बहू कौन हैं और क्या करती हैं...

गौतम अडानी की छोटी बहू कौन हैं 

दिवा जैमिन शाह डायमंड कारोबारी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जैमिन शाह (Jaimin Shah) की बेटी हैं। उनका नाम सूरत-मुंबई के बड़े हीरा कारोबारियों में आता है। दिवा और जीत की सगाई काफी प्राइवेट रखी गई थी। इसमें सिर्फ खास लोग ही आए थे।

दिवा जैमिन शाह क्या करती हैं 

गौतम अडानी के बेटे जीत की होने वाली दुल्‍हनियां दिवा लाइमलाइट से दूर रहती है। इसलिए उन्हें लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। उनकी ज्यादा फोटोज भी सोशल मीडिया या कहीं नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं और करोड़ों की मालकिन हैं। दिवा पिता के साथ कारोबार चलाती हैं। उ

क्या करते हैं गौतम अडानी के छोटे बेटे 

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी पिता का कारोबार में हाथ बंटाते हैं। साल 2019 में उन्होंने अडानी ग्रुप जॉइन किया था। वह अडानी पोर्ट्स और अडानी डिजिटल लैब्स का कारोबार देखते हैं। जीत यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएट हैं। सगाई के बाद से ही जीत और दिवा ने अपने रिलेशन को प्राइवेट ही रखा है और इसे लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है। अब दोनों 7 फरवरी को एक बंधन में बंध जाएंगे। उनकी वेडिंग काफी खास हो सकती है।

इसे भी पढ़ें 

महाकुंभ में गौतम अडानी की खास PHOTOS, हलवा-पूरी बना पति-पत्नी ने परोसा 

 

केसरिया साड़ी में गौतम अडानी की पत्नी के ठाठ! गजब हैं एथनिक Look

 

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार