
Maruti Suzuki Owner : भारत की नंबर-1 कार कंपनी मारुति सुजुकी एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब विदेशों में चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी 'मेड इन इंडिया' लिखा होगा। इस बीच एक सवाल जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है कि मारुति का मालिक कौन है और वे कितने अमीर हैं? आइए जानते हैं जवाब...
मारुति कंपनी का असली नाम मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) है। यह भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार बनाने वाली कंपनी है। यह पहले मारुति उद्योग लिमिटेड (Maruti Udyog Limited) के नाम से जानी जाती थी। इसे 1981 में भारत सरकार और जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) के बीच जॉइंट वेंचर के तौर पर शुरू किया गया था। बाद में धीरे-धीरे सरकार ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी और आज मारुति सुजुकी का 56.2% हिस्सा सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान के पास है। यानी मारुति का मालिक SMCJ ही है।
इसे भी पढ़ें- HDFC Bank का मालिक कौन है? जानें कितनी है नेटवर्थ
companiesmarketcap.com के अनुसार, मारुति सुजुकी की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2025 में करीब ₹2.21 लाख करोड़ है। सुजुकी के चेयरमैन और CEO तोशिहिरो सुजुकी (Toshihiro Suzuki)हैं। सुजुकी फैमिली जापान की टॉप अरबपति फैमिलीज में गिनी जाती है। इस हिसाब से मारुति के मालिक न सिर्फ जापान बल्कि दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस फैमिलीज़ में शामिल हैं।
companiesmarketcap.com के अनुसार, अगस्त 2025 में मारुति सुजुकी इंडिया का मार्केट कैप लगभग ₹4.64 लाख करोड़ है। मारुति सुजुकी हर साल 15 लाख से ज्यादा कारें बेचती है। कंपनी के पास 16 मॉडल और 150 से ज्यादा वैरिएंट का बड़ा पोर्टफोलियो है।
इसे भी पढ़ें- ₹1 लाख डाउन पेमेंट देकर Maruti Wagon R CNG फाइनेंस कराने पर मंथली EMI कितनी बनेगी?
ई-विटारा में 49kWh और 61kWh बैटरी ऑप्शन हैं और यह फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक चलेगी। प्रोडक्शन फरवरी 2025 से हंसलपुर प्लांट में शुरू हो चुका है। इसके बेस मॉडल की कीमत 20 लाख रुपए, हाई पावर 61kWh मॉडल 25 लाख रुपए और ई-ऑलग्रिप AWD वर्जन 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।