Wipro Share BUY or SELL: तिमाही नतीजे के बाद दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो का शेयर लुढ़क गया है। गुरुवार, 17 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे तक शेयर 5.47% की गिरावट के साथ 234.10 रुपए पर पहुंच गया है। ऐसे में जानिए शेयर Buy, Hold या Sell क्या करें?
मार्च तिमाही में विप्री की CC रेवेन्यू ग्रोथ अनु्मान के अनुसार ही रही लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 0.8% की गिरावट आई है। जिसके बाद कंपनी शेयर में गुरुवार शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 6% से ज्यादा लुढ़क गए। 16 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के रिजल्ट जारी किए थे।
27
विप्रो शेयर प्राइस
गुरुवार, 17 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 10.30 बजे तक शेयर 5.47% लुढ़कर 234.10 रुपए पर पहुंच गया है। ऐसे में ब्रोकरेज हाउसेस ने इस पर अपनी अलग-अलग राय दी है। अभी शेयर 52 वीक हाई लेवल 323 रुपए से 28% तक करेक्ट हो चुका है।
37
Wipro Share : खरीदें या बेचें
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने विप्रो शेयर की रेटिंग डाउनग्रेड कर होल्ड कर दिया है। ब्रोकरेज ने प्राइस टारगेट को 300 रुपए से घटाकर 260 रुपए कर दिया है। नुवामा ने कुछ ही महीने पहले इसे अपग्रेड किया था।
ब्रोकरेज फर्म Nomura ने आईटी कंपनी के इस स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है। हालांकि, इसका टारगेट प्राइस घटाकर 280 रुपए कर दिया है। नोमुरा का कहना है कि मैक्रो अनिश्चितता का फैसला और डिमांड का असर शेयर पर पड़ रहा है। कमजोर आय को नजरिए से मार्जिन सुधार की उम्मीद नहीं है। विप्रो का प्रति शेयर आय (EPS) FY26–27 के लिए 2-4% तक घटाई जा सकती है।
57
विप्रो शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने विप्रो शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 200 रुपए का प्राइस टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने ग्लोबल मैक्रो माहौल की अनिश्चितता के बारे में फिर से चिंता की बात कही है, कंज्यूमर आईटी खर्च में सतर्क रहने की सलाह भी दी है। कंपनी की चौथी तिमाही का प्रदर्शन भी उम्मीद से कम रहा है।
67
विप्रो शेयर का फ्यूचर
ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने इस शेयर पर Reduce रेटिंग बरकरार रखते हुए प्राइस टारगेट 260 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मजबूत डील इंटेक, मार्जिन और Capco में स्थिर गति बढ़िया है। हालांकि, आय में कमी और कमजोर पहली तिमाही FY26 गाइडेंस पर चिंता जातई है।
77
विप्रो शेयर पर निवेशक क्या करें
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, विप्रो शेयर को 45 एनालिस्ट ने कवरेज लिस्ट में शामिल किया है। इनमें से 11 एनालिस्ट ने BUY, 15 ने HOLD और 19 ने SELL की रेटिंग दी है। बुधवार, 16 अप्रैल को शेयर 1.5% की तेजी के साथ 247.50 रुपए पर बंद हुए थे।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।