है इसमें ऐसा भी क्या रे...दुनिया का सबसे दुर्लभ अंडा, खासियत सुन हर कोई चौंका

World Rarest Egg Price: इंग्लैंड में एक एग हैंडलर एलिसन ग्रीन को दुनिया का अजीबोगरीब अंडा मिला है। इस तरह के अंडे अरबों में एक होते हैं। यही वजह है कि नीलामी में इसे काफी कीमत देकर खरीदा गया।

World Rarest Egg: आओ सिखाऊं तुम्हें अंडे का फंडा, ये नहीं प्यारे कोई मामूली बंदा...फिल्म 'जोड़ी नंबर वन' का ये गाना दुनिया के इस अजीबोगरीब अंडे पर बिल्कुल सटीक बैठता है। ये अंडा नीलामी में 420 पौंड यानी करीब 46000 रुपए में बिका है। आखिर इसमें ऐसा क्या खास है कि इस अंडे के लिए खरीदने वाले ने इतनी कीमत चुकाई, आइए जानते हैं।

कहां मिला ये अजीबोगरीब अंडा?

इंग्लैंड में समरसेट और डेवोन बॉर्डर के पास फेंटन फार्म में एक एग हैंडलर एलिसन ग्रीन को दिसंबर 2024 में एक अजीबोगरीब अंडा मिला। एलिसन के मुताबिक, अपनी अब तक कि जिंदगी में उन्होंने 4.2 करोड़ से ज्‍यादा अंडे हैंडल किए लेकिन इस तरह का अंडा उन्हें कभी नहीं मिला। इस अंडे की सबसे बड़ी खासियत इसका राउंड शेप है। आमतौर पर अंडे ओवल शेप में होते हैं, लेकिन ये एग पूरी तरह गोल है जो इसे अपने आप में सबसे अलग बनाता है।

Latest Videos

चैरिटी में दान किया अंडे की नीलामी से मिला पैसा

बता दें कि अंडे की नीलामी 420 पौंड में हुई और उससे मिली रकम को 'डेवोन रेप क्राइसिस' नामक संस्था को दान कर दी गई। ये एनजीओ यौन हिंसा से पीड़ित लोगों की हेल्प करती है। एग हैंडलर एलिसन ग्रीन के मुताबिक, आमतौर पर अंडे ओवलशेप की वजह से इधर-उधर लुढ़कते हैं, लेकिन ये गोल आकार में होने की वजह से एक जगह टिका रहता है।

एलन मस्क के पास भी नहीं होगा ऐसा अंडा

57 साल की एग हैंडलर एलिसन ग्रीन ने कहा- एलन मस्क भले दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन ऐसा दुर्लभ अंडा तो उनके पास भी नहीं होगा। ग्रीन के मुताबिक, जब नीलामी में इस अंडे की बोलियां लग रही थी, तो मुझे लगा जैसे मेरा बच्चा किसी स्पोर्ट्स रेस में उतरा है।

अरबों में एकाध मिलता है राउंड शेप Egg

बियरनेस हैम्पटन लिटिलवुड ऑक्शनरीज के नीलामीकर्ता ब्रायन गुडिसन के मुताबिक, गोलाकार मुर्गी के अंडे काफी असामान्य होते हैं। ये कई अरबों में एकाध ही मिलते हैं। यही वजह है कि लोग इनके लिए नीलामी में 100 से लेकर 200 या कई बार उससे ज्याद रकम भी खर्च करने को तैयार रहते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'