अपना गांव दिखाओ, पैसा कमाओ: YouTube Shorts से 1 लाख तक कमाएं, जानिए कैसे

Published : Jun 19, 2025, 06:25 PM IST

Earn Money from Village Life: गांव की लाइफ हर किसी को अट्रैक्ट कर रही है। सालों पहले शहर जा चुके लोगों को अपना घर याद आ रहा है। वे फोन पर गांव देखते हैं। इसे आप पैसों में बदल सकते हैं। सिर्फ 30 सेकंड के YouTube Shorts में गांव दिखा लाखों कमा सकते हैं

PREV
15
सिटी नहीं अब गांव वाली लाइफ देखना चाहते हैं लोग

आजकल शहरों में रहने वाले लोग अब गांव की सादगी, देसीपन और असलीपन को मिस कर रहे हैं। इसलिए गांव की तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं। इसलिए गांव से जुड़े कंटेंट शॉर्ट्स में खूब चल रहे हैं।

25
किस तरह के कंटेंट ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं

विलेज लाइफ से जुड़े जो कंटेंट YouTube Shorts पर जो सबसे तेजी से वायरल हो रहे हैं, उनमें मिट्टी के चूल्हे पर रोटियां, खेत में हल, देसी जुगाड़, हाथ से दूध दुहती दादी, नानी या दादा, खेत-खलिहान, देसी स्कूल।

35
YouTube Shorts पर क्या बनाएं?
  • देसी रसोई में सुबह की चाय
  • गांव के मेले में झूला
  • देसी नहाने की तकनीक जैसे- हाथ से कुएं का पानी निकालना या हैंडपंप पर नहाना, नदी में तैरना
  • देसी जुगाड़ जैसे बिना लाइट के पंखा चलाना
  • दादी-नानी की रेसिपी
45
कैसे करें शुरू, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Step 1: गांव की 5 यूनिक चीजें चुनें, खेत, चूल्हा, बारिश में खेलते बच्चे, मेलों का वीडियो और लोकगीत

Step 2: मोबाइल से शॉर्ट वीडियो बनाइए, 1080p क्वालिटी में और 15–30 सेकंड के अंदर

Step 3: YouTube पर Shorts टैब में डालिए, टाइटल में कीवर्ड्स लिखिए जैसे- 'Village Life', 'Desi Jugaad' 'Rural India' हैशटैग्स भी जोड़िए जैसे #shorts #villagelife #desifood #indianvillage

Step 4: हर दिन कम से कम 1 वीडियो जरूर पोस्ट करें।

55
कितना पैसा कमा सकते हैं?
  • यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए 1 लाख व्यूज पर 1,000 से 3,000 रुपए तक
  • 10 लाख व्यूज पर 10,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक
  • स्पॉन्सर ब्रांड डील से 5,000 से लेकर 50,000 रुपए तक कमाई
  • कई देसी चैनल्स को रीजनल ब्रांड्स की डील्स, जैसे तेल, मसाले, खाद-बीज की डील्स मिल सकती है
Read more Photos on

Recommended Stories