बजट पर मूडीज का अनुमान कहा, बजट में आर्थिक वृद्धि का अनुमान महत्वकांक्षी

Published : Feb 04, 2020, 05:41 PM IST
बजट पर मूडीज का अनुमान कहा, बजट में आर्थिक वृद्धि का अनुमान महत्वकांक्षी

सार

मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष संरचनात्मक और चक्रीय चुनौतियों को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 2020-21 के बजट में आर्थिक वृद्धि का अनुमान महत्वकांक्षी लगता है।

नई दिल्ली. मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष संरचनात्मक और चक्रीय चुनौतियों को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 2020-21 के बजट में आर्थिक वृद्धि का अनुमान महत्वकांक्षी लगता है।

बजट में वर्तमान बाजार मूल्य पर जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 में क्रमश: 12.6 प्रतिशत और 12.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।

वर्ष 2019 में आर्थिक वृद्धि में उल्लेखनीय नरमी 

इसमें कहा गया है, "भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष संरचनात्मक और चक्रीय चुनौतियों को देखते हुए ये अनुमान महत्वकांक्षी लगता है।" वर्ष 2019 में आर्थिक वृद्धि में उल्लेखनीय नरमी रही। इससे पहले, बाजार आधारित वृद्धि दर 2014 से 2018 के दौरान करीब 11 प्रतिशत रही। इसमें कहा गया है, "हम उम्मीद करते हैं कि अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी और वर्तमान मूल्य पर आधारित जीडीपी वृद्धि 2020 में करीब 8.7 प्रतिशत और 2021 में 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 2019 में यह 7.5 प्रतिशत थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें