कोरोना@काम की खबर: दिल्ली-NCR वालों को नहीं होगी फलों, सब्जियों की कमी, मदर डेयरी ने उठाया ये कदम

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फलों और सब्जियों की आपूर्ति दोगुना कर 300 टन प्रतिदिन कर दी है कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरी चीजों की मांग काफी बढ़ गई है जिसके मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 8:26 AM IST

नई दिल्ली: मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फलों और सब्जियों की आपूर्ति दोगुना कर 300 टन प्रतिदिन कर दी है। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरी चीजों की मांग काफी बढ़ गई है जिसके मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है।

सफल के व्यापार प्रमुख प्रदिप्त साहू ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा, ‘‘बंद से पहले हम अपनी सफल की दुकानों जरिये प्रतिदिन 160-180 टन फलों और सब्जियों की आपूर्ति कर रहे थे। अब हम 300 टन से अधिक की आपूर्ति कर रहे हैं।’’

Latest Videos

लॉजिस्टिक के मोर्चे पर कई दिक्कतें आ रही हैं

साहू ने कहा कि शुक्रवार को मदर डेयरी ने 320 टन की आपूर्ति की। कंपनी इसे बढ़ाकर 400 टन प्रतिदिन करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी को लॉजिस्टिक के मोर्चे पर कई दिक्कतें आ रही हैं। श्रमिकों की कमी है, परिवहन का मुद्दा है, लेकिन कंपनी अपनी ओर पूरा प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी दिल्ली और पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड से फलो, सब्जियों की खरीद कर रही है।’’ साहू ने कहा कि इसके अलावा हम महाराष्ट्र से प्याज मंगा रहे हैं, जबकि आलू उत्तर प्रदेश के आगरा से खरीद रहे हैं।

शीत भंडार गृहों में सेब का पर्याप्त भंडार 

उन्होंने कहा कि कंपनी को केरल से अनानास और मौसंबी मंगाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि, कंपनी के पास शीत भंडार गृहों में सेब का पर्याप्त भंडार है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कंपनी के सफल स्टोरों की संख्या 300 से अधिक है। साहू ने कहा कि कंपनी के सफल स्टोरों पर खरीद केलिए आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए ‘पर्याप्त दूरी’ बनाकर रखी जा रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts