Mother's Day Sale: स्मार्टफोन और होम एप्लाइंस पर छूट, 4500 रुपए तक मिलेगा कैशबैक

नो कॉस्ट ईएमआई पर स्मार्टफोन, एलइडी और एसी 999 रुपए हर महीने की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। मदर्स डे के मौके पर कस्टमर अपनी मां को गिफ्ट दे सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2021 10:41 AM IST

बिजनेस डेस्क. मदर्स डे (Mother's Day) के मौके पर बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) स्मार्टफोन और होम एप्लाइंस पर कैशबैक और ईएमआई की सुनिधा दे रहा है। 4500 रुपए तक के कैशबैक में एसी, एलइडी, टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रीज औऱ किचन का सामान खरीद सकते हैं। कस्टमर अपनी मां को गैजेट्स, घरेलू और किचन का सामान खरीदकर गिफ्ट दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- RIL ने सिस्‍टम लगाने के लिए इजरायली टीम को भारत लाने के लिए मांगी मंजूरी, कोरोना की जांच में आएगी तेजी

Latest Videos

ईएमआई स्टोर पर खरीदारी करने पर नो कॉस्ट ईएमआई और जीरो डाउन पेमेंट जैसे फायदे मिल रहे हैं। मदर्स डे सेल में ग्राहकों को 1,500 रुपये तक का कैशबैक वाउचर, 1,500 रुपये तक का मोबाइल रिचार्ज वाउचर और 1,500 रुपये तक का बिजली बिल वाउचर मिलेगा। जो लोग लास्ट टाइम में खरीददारी करते हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ईएमआई स्टोर होम 24 घंटों तक के लिए है। 

इन सामनों में की कर सकते हैं खरीददारी
नो कॉस्ट ईएमआई पर स्मार्टफोन, एलइडी और एसी 999 रुपए हर महीने की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। 778 रुपए में कूलर खरीद सकते हैं। वॉशिंग मशीन 888 रुपए हर महीने की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- 27 साल बाद अलग होंगे बिल गेट्स और मिलिंडा, शादी में बुक कर लिए थे शहर के सभी हेलिकॉप्टर

खरीदारी के लिए कस्टमर बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर पर स्मार्टफोन जैसे उत्पादों को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं। बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर पर अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता जैसे शहरों से दुकानदार स्मार्टफोन औ उपकरण ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'