सात साल की ऊंचाई पर MTNL Share Price, एक महीने में 128 फीसदी का दिया रिटर्न

एमटीएनएल के शेयर की कीमत (MTNL Share Price) लगभग 18 रुपए से बढ़कर 38.95 रुपए हो गई है, जो पिछले एक महीने में 120 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

 

Contributor Asianet | Published : Dec 28, 2021 8:50 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड या एमटीएनएल का शेयर (MTNL Share Price)  आज सुबह के सत्र में 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ अपने 7 साल के उच्चतम स्‍तर पहुंच गया। एमटीएनएल के शेयर पिछले एक महीने से 'अपट्रेंड' में हैं। पिछले एक महीने में, एमटीएनएल के शेयर की कीमत लगभग 18 रुपए से बढ़कर 38.95 रुपए हो गई है, इस अवधि में लगभग 120 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। हालांकि, शेयर बाजार (Share Market) के विशेषज्ञ अभी भी काउंटर पर उत्साहित हैं क्योंकि ऐसी अटकलें हैं कि कंपनी धन जुटाने के लिए अपनी संपत्ति को मॉनेटाइज करने का विचार कर रही है।

क्‍यों तेज है एमटीएनल का शेयर
एमटीएनएल के शेयर की कीमत में इजाफे पर बात करते हुए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि एमटीएनएल के शेयर नई ऊंचाई पर चढ़ रहे हैं क्योंकि दूरसंचार कंपनी द्वारा धन जुटाने के लिए अपनी संपत्ति को मॉनेटाइज करने का विचार कर रही है। यह उम्मीद की जा रही है कि असेट मॉनेटाइज के माध्यम से उठाए गए फंड का अपना कर्ज चुकाने के लिए उपयोग किया जाएगा।

43 हजार करोड़ रुपए का कर्ज
एमटीएनएल की मॉनेटरी लायबिलिटी पर टिप्पणी करते हुए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज में रिसर्च (रिटेल इक्विटीज) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट सौरभ जैन ने कहा कि राज्य के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी 18,000 करोड़ रुपए के नुकसान में है और इसका मौजूदा कर्ज लगभग 25,000 करोड़ रुपए है, जो 43,000 करोड़ रुपए की नेट मॉनेटरी लायबिलिटी के करीब है। अगर हम एमटीएनएल की मार्केट कैपिटल को तो यह लगभग 2450 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि यह यह असेट्स मॉनेटाइज की चर्चा है जिसने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया है।

मॉनेटाइजेशन का पहला फेज
डीआईपीएएम वेबसाइट पर अपलोड किए गए डॉक्‍युमेंट्स के अनुसार, सरकार ने लगभग 970 करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य पर सरकारी दूरसंचार कंपनियों एमटीएनएल और बीएसएनएल की अचल संपत्ति की बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया है। अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने जानकारी देते हुए कहा कि एमटीएनएल और बीएसएनएल में असेट्स मॉनेटाइजेशन का पहला फेज है। बीएसएनएल की 660 करोड़ रुपए की संपत्ति और 310 करोड़ रुपए की एमटीएनएल की संपत्ति के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं। हम पूरी प्रक्रिया को डेढ़ महीने के भीतर पूरा करने की योजना बना रहे हैं।  

 

Read more Articles on
Share this article
click me!