Mukesh Ambani की रिलायंस के मार्केट कैप में हुआ 5 घंटे में करीब 91 हजार करोड़ का इजाफा, जानिए क्‍यों

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस के शेयरों (Reliance Industries Share Price) में यह तेजी पिछले सत्रों में तेज गिरावट के बाद आई है। आरआईएल के शेयरों में सोमवार को 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई थी, जब उसने अपनी तेल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कारोबार में सऊदी अरामको को 15 बिलियन डॉलर में 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्तावित सौदे को स्थगित कर दिया था।

बिजनेस डेस्‍क। देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Share Price) में आज 6 फीसदी की तेजी देखने को म‍िल रही है। जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप (Reliance Industries Market Cap) में चार घंटे में करीब 90 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को म‍िला है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में यह तेजी कंपनी के बोर्ड द्वारा गैसीफिकेशन उपक्रम को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को ट्रांसफर करने के लिए एक स्कीम को लागू करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें क‍ि सोमवार को कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को म‍िली थी।

रिलायंस के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी
गुरुवार को कंपनी के शेयराों में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद कंपनी का शेयर आज 2496.65 रुपए के साथ दिन के उच्‍चतम स्‍तर पर आ गए। जबकि आज कंपनी का शेयर तेजी के साथ 2375.50 रुपए के साथ ओपन हुए थे। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 2495 रुपए के साथ कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें क‍ि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 2350.90 रुपए के साथ बंद हुए थे।

Latest Videos

5 घंटे में एमकैप 91 ह‍जार करोड़ से ज्‍यादा बढ़ा
वहीं दूसरी ओर कंपनी के मार्केट कैप में अच्‍छी तेजी देखने को मि‍ल रही है। पांच घंटों के कारोबारी सत्र के दौरान के कंपनी के मार्केट में 91 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का इजाफा देखने को म‍िला है। 2 बजकर 15 म‍िनट के दौरान के दौरान कंपनी का शेयर 2496.65 रुपए पर था, उस हि‍साब से कंपनी का मार्केट कैप 15,82,410.37 करोड़ रुपए था। जबकि एक दिन पहले शेयर बाजार बंद होने तक कंपनी का मार्केट कैप 14,91,256.53 करोड़ पर था। उस हिसाब से कंपनी के मार्केट कैप में 91,154.84 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को म‍िला है।

निवेशकों की भरी झोली
वहीं दूसरी ओर निवेशकों के नुकसान की काफी अच्‍छी रिकवरी हुई है। बुधवार के मुकाबले 145.75 रुपए की तेजी देखने को मिली है। ऐसे में जिन निवेशकों के पास कंपनी के 100 शेयर थे, उन्‍हें 14575 रुपए प्रत‍ि का फायदा हुआ है। जबकि जिन निवेशकों के पास 1000 शेयर थे उन्‍हें 1.45 लाख रुपए का फायदा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts