लक्ष्य से पहले कर्जमुक्त कंपनी बनी मुकेश अंबानी की RIL, 15 जुलाई को होगी वर्चुअल एजीएम

एजीएम 15 जुलाई को होगी। हालांकि कोरोना की वजह से इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या दूसरे ऑडियो-वीडियो मीडियम से एजीएम होगी। ये कंपनी का 43वां एजीएम है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2020 8:10 AM IST

बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने पिछले हफ्ते कंपनी के लक्ष्य से पहले ही कर्जमुक्त होने का ऐलान किया था। कंपनी ने मार्च 2021 में पूर्ण रूप से कर्जमुक्त होने का लक्ष्य रखा था, मगर जियो प्लेटफॉर्म्स में बड़े निवेशों और राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी ने तय वक्त से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अब अगले महीने कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) होने जा रही है। 
 
एजीएम 15 जुलाई को होगी। हालांकि कोरोना की वजह से इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या दूसरे ऑडियो-वीडियो मीडियम से एजीएम होगी। ये कंपनी का 43वां एजीएम है। फिलहाल मार्केट कैप के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज इस वक्त देश की सबसे बड़ी कंपनी है। 

फंड मिलने के साथ ही बढ़ती गई कीमत 
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच रिलायंस के बिजनेस में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। पिछले कुछ महीनों में रिलायंस के शेयरों में शानदार तेजी बनी रही। कर्जमुक्त होने के प्रक्रिया में जैसे-जैसे निवेश के रूप में कंपनी के पास फंड आते गए, शेयरों के दाम बढ़ते गए। मंगलवार को दोपहर तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक शेयर का भाव 1726 रुपये पर था। सोमवार को इसने 1804 रुपये का स्तर छू लिया था। ये अब तक का सबसे ऊंचा रेट है। 

Latest Videos

दुनिया की बड़ी एनर्जी कंपनियों में रिलायंस 
इस वक्त रिलायंस इंडस्ट्री भारत में 150 अरब डॉलर वैल्यूशन वाली पहली है। कंपनी दुनिया में सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली एनर्जी कंपनियों में शामिल है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
कौन-कौन सी हैं वो 7 कंपनियां जिन्हें Ratan Tata ने जीरो से बना दिया हीरो