ई-कॉमर्स में WhatsApp का भी इस्तेमाल, अब छोटे-छोटे शहरों और कस्बों पर है मुकेश अंबानी की नजर

फेसबुक ने हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया था। मुकेश अंबानी ने बताया कि जियोमार्ट और WhatsApp मिलकर किराना स्टोर्स और कंज्यूमर्स के लिए आने वाले दिनों में नए मौके तैयार करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2020 11:05 AM IST / Updated: Jul 15 2020, 05:56 PM IST

बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 43वें एजीएम में कंपनी के चेयरमैन और डायरेक्यर मुकेश अंबानी ने भविष्य के कारोबार को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। इस दौरान हाल में जियो प्लेटफॉर्म्स में आए सहयोगियों के साथ आगे काम करने का रोडमैप भी बताया। अंबानी ने साफ कर दिया कि अब उनकी नजरें छोटे-छोटे शहरों और कस्बों की ओर हैं। 

जुकरबर्ग ने क्या कहा ?
फेसबुक ने हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया था। मुकेश अंबानी ने बताया कि जियोमार्ट और WhatsApp मिलकर किराना स्टोर्स और कंज्यूमर्स के लिए आने वाले दिनों में नए मौके तैयार करेंगे। यह साफ हो गया कि रिलायंस WhatsApp का इस्तेमाल जियोमार्ट में ही करने जा रहा है। एक प्री रिकोर्डेड वीडियो के जरिए फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी कहा, "हम एक ऐसे क्रिटिकल प्रोजेक्टस पर साथ काम कर रहे हैं जो भारत में कॉमर्स के लिए कई नए मौके खोलेगा। छोटे बिजनेस किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में अहम होते हैं।" WhatsApp फेसबुक का सोशल मीडिया ऐप है। 

Latest Videos

ईशा अंबानी ने कहा, "जियोमार्ट एक ऐसे फंडामेंटल पिलर पर काम करने जा रहा है जहां टेक-प्लेटफॉर्म; ग्राहक, किराना और उत्पादकों को एक करेगा।" 

रिलायंस के 12 हजार स्टोर 
जियोमार्ट और रिटेल कारोबार को लेकर मुकेश अंबानी ने यह भी बताया, "हमारा बिजनेस मॉडल छोटे कारोबारियों दुकानदारों के साथ पार्टनरशिप का है। हमें खुशी है कि टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों में हमारे करीब 12,000 स्टोर्स चल रहे हैं। मुकेश अंबानी ने बताया कि हम हजारों किसानों से सीधे ताजी सब्जियां और फल लेकर कंज्यूमर्स तक पहुंचा रहे हैं। इस काम में हम देशभर में लाखों लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं।" 

Share this article
click me!

Latest Videos

कच्ची कॉलोनी वालों को अब नो टेंशन,CM Atishi का आदेश और हो गई बल्ले-बल्ले #Shorts
SCO Summit 2024: पाकिस्तान में एस जयशंकर ने किया मॉर्निंग वॉक, एक पौधा भी लगाया-PHOTOS
Chennai Heavy Rain: चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद
पाकिस्तान की जमीं पर टशन में एस. जयशंकर, आंखों पर काला चश्मा-चेहरे पर मुस्कान
SCO Summit 2024: पाकिस्तान की धरती पर गरजे जयशंकर, जमकर सुना दी खरी-खरी