Mukesh Ambani विदेशों में करेंगे लग्जरी होटल का कारोबार, Mandarin Oriental New York में हिस्सेदारी खरीदेंगे

Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने न्यूयॉर्क शहर के प्रीमियम लग्जरी होटलों में से एक मंदारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 98.15 मिलियन डॉलर में अप्रत्यक्ष रूप से 73.37% हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है, रिलायंस ने शनिवार को एक फाइलिंग में इसकीजानकारी दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2022 2:49 AM IST / Updated: Jan 09 2022, 08:44 AM IST

बिजनेस डेस्क। 2003 में स्थापित, मंदारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क 80 कोलंबस सर्कल में स्थित एक iconic luxury hotel है, जो सीधे प्राचीन सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल (pristine Central Park and Columbus Circle) के निकट है।  मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने न्यूयॉर्क शहर के प्रीमियम लग्जरी होटलों में से एक मंदारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क(Mandarin Oriental New York)  में 98.15 मिलियन डॉलर में अप्रत्यक्ष रूप से 73.37% हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है, रिलायंस ने शनिवार को एक फाइलिंग में ये जानकारी दी है। 

लग्जरी होटल की मालिक है केमैन आइलैंड्स
रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई, कोलंबस सेंटर कॉर्प (Columbus Centre Corp) की पूरी जारी शेयर पूंजी खरीदेगी, जो केमैन आइलैंड्स (Cayman Islands) में शामिल एक कंपनी है, जो अप्रत्यक्ष रूप से लक्जरी होटल में हिस्सेदारी का मालिक है।

दुनियाभर में अपनी विलासिता के लिए है मशहूर
2003 में स्थापित, मंदारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क 80 कोलंबस सर्कल में स्थित एक प्रतिष्ठित लक्जरी होटल है, जो सीधे प्राचीन सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के निकट है। दुनियाभर में अपनी विलासिता के लिए होटल (global recognition) की पहचानी जाती है।  इसने एएए फाइव डायमंड होटल (AAA Five Diamond Hotel), फोर्ब्स फाइव स्टार होटल और फोर्ब्स फाइव स्टार स्पा (Forbes Five Star Spa) सहित कई प्रभावशाली पुरस्कार जीते हैं।

यूके में भी लग्जरी होटल बना रही रिलायंस

2018 में इसका revenues 115 मिलियन अमेरिकी डॉलर था, 2019 में 113 मिलियन अमेरिकी डॉलर और 2020 में 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए थे। रिलायंस समूह के पास पहले से ही यूके में EIH Ltd (Oberoi Hotels), स्टोक पार्क लिमिटेड (Stoke Park Limited in UK) में निवेश कर चुका है और बीकेसी मुंबई में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर, होटल और आम आवास विकसित कर रहा है।

मार्च 2022 तक फाइनल हो जाएगा सौदा
मार्च 2022 के अंत तक सौदा फाइनल कर लिया जाएगा। इसमें अब कुछ तकनीकी चीजें ही फाइनल होना शेष रह गई हैं। इस सौदे में  होटल के अन्य मालिक sale transaction में भाग लेने का चुनाव करते हैं, RIIHL शेष 26.63% का अधिग्रहण करेगा, जो अप्रत्यक्ष 73.37% हिस्सेदारी के acquisition के लिए उपयोग किए गए same valuation के आधार पर होगा। कंपनी ने कहा कि वह शेष बचा 26.63% अन्य मालिकों से भी उसी मूल्यांकन पर खरीदना चाहेगी। ये सौदा भी  मार्च 2022 के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। 

 ये भी पढ़ें-
Ola Electric scooter की रेंज पर उठे सवाल, कंपनी ने बताई असल वजह, Ather Energy ने कसा तंज
महंगी हो रहीं WagonR जैसी कारें, पाक सरकार ने बढ़ाई federal excise duty
आखिर Mercedes की कारों को क्यों पसंद नहीं कर रहे ग्राहक, BMW ने 5 साल से बिक्री में टॉप रही कंपनी से
Maruti Baleno Facelift के लिए करें बस थोड़ा सा इंतजार, नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में मिलेंगे बेहद खास फीचर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!