फिल्मी कहानी जैसी है नीता की लव स्टोरी, इस अंदाज में मुकेश अंबानी ने किया था प्रपोज


 देश की पहली बिजनेस वुमन नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की प्रेम से शादी तक का सफर किसी फिल्मी स्टोरी जैसी है। जिसमें फिल्म के हीरो मुकेश बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार करते नजर आते हैं। हालाकि इस कहानी की शुरुआत पिता धीरूभाई अंबानी ने एक कार्यक्रम के दौरान नीता को अपने बेटे मुकेश के पत्नी के रुप में पसंद किया तब शुरु हुई थी 

मुंबई. देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 1 नवंबर को देश की फर्स्ट बिजनेस वुमन नीता अंबानी का जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर एशियानेट न्यूज हिंदी अपने पाठकों को देश के पावर बिजनेस कपल की लव स्टोरी बता रहा है।

Latest Videos

कहा जाता है कि मुकेश अंबानी ने सिग्नल पर अपनी कार रोक कर नीता को प्रपोज किया था। मगर मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता को बहू के रूप में पहले ही पसंद कर लिया था। धीरूभाई ने नीता को अपने ऑफिस बुलाया और नीता की मुलाकात मुकेश अंबानी से कराई। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में पसंद कर लिया।

जब नीता ने कहा- मैं एलिजाबेथ बोल रहीं हूं

ये बताने की बात नहीं कि नीता अंबानी को डांस और म्यूजिक हमेशा से बेहद पसंद रहा है। 20 साल की उम्र में उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देनी थी। इस प्रोग्राम में धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंचे थे। उन्हें नीता और उनका डांस काफी पसंद आया और मन-ही-मन उन्होंने नीता को बेटे मुकेश के लिए पसंद कर लिया था।

अगले ही दिन धीरूभाई ने नीता के घर फोन लगाया और नीता ने फोन उठाया। दूसरी तरफ से आवाज आई- "मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं।" यह सुनते ही नीता ने रॉन्ग नंबर कहकर फोन काट दिया।

बाद में फिर फोन की घंटी बजी तो नीता ने फोन उठाया। दूसरी तरफ से वही आवाज आई- "मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं, क्या मैं नीता से बात कर सकता हूं?" इस पर नीता ने कहा- "आप धीरूभाई अंबानी हैं तो मैं एलिजाबेथ टेलर हूं।" इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया।

तब धीरूभाई अंबानी ने फिर तीसरी बार फोन किया, लेकिन इस बार फोन नीता ने नहीं बल्कि उनके पिता ने उठाया और बात करने के बाद नीता से कहा- "विनम्रता के साथ बात करना, क्योंकि फोन पर वाकई धीरूभाई अंबानी ही हैं।"

फिर नीता ने फोन लिया और कहा- "जय श्री कृष्ण।" धीरूभाई ने कहा- "मैं आपको अपने ऑफिस में आने के लिए इनवाइट कर रहा हूं" और फोन रख दिया।

मुकेश से अनकम्फर्ट महसूस करती थीं नीता

फोन पर बातचीत के बाद धीरूभाई ने नीता को ऑफिस में आने का न्यौता दिया था। इस दौरान उन्होंने नीता से पूछा था, क्या आप मुकेश से मिलना चाहोगी?

धीरूभाई ने नीता से यह भी पूछा, "तुम क्या करती हो?" तो जवाब मिला- "मैं पढ़ाई करती हूं।" फिर धीरूभाई ने दूसरा सवाल किया - "तुम्हारा इंट्रेस्ट किसमें है?" नीता ने जवाब दिया- "डांसिंग और स्विमिंग में।"

धीरूभाई का अगला सवाल था- "क्या तुम मेरे लड़के मुकेश से मिलना चाहोगी?" जिसके बाद नीता मुकेश से मिलने पहुंची। इस दौरान सफेद शर्ट और काली पैंट पहने एक शख्स ने दरवाजा खोला। उन्होंने नीता की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहा, "हाय! मैं मुकेश हूं।"

नीता के मुताबिक, उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा था कि इतना बड़ा शख्स उनके सामने खड़ा है। मुकेश से 6 वीं या 7 वीं मुलाकात के बाद भी वो अनकम्फर्ट महसूस करती थीं। उन्होंने सोच लिया था कि आगे का फैसला वे पढ़ाई पूरी होने के बाद ही लेंगी।

नीता की हां सुनने के लिए बीच सड़क पर रोक दी थी गाड़ी

नीता से मुलाकात और प्यार होने के बाद एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। शाम के करीब 7:30 बज रहे थे और रोड ट्रैफिक ज्यादा था। तभी कार एक सिग्नल पर रुकी, इस दौरान मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?" मुकेश के इतना कहते ही नीता शर्मा गईं और  चेहरा नीचे कर लिया। जिसके बाद उन्होंने  मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा।

सिग्नल खुल चुका था और पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी। लेकिन मुकेश ने कहा, "जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा।"  मुकेश के जिद के आगे नीता को झुकना पड़ा और उन्होंने जवाब दिया, "यस.. आई विल.. आई विल।" जिसके बाद मुकेश ने गाड़ी आगे बढ़ाई। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM