अगर 20 साल पहले इस शेयर में किया होता एक लाख का निवेश तो बन गए होते 6.5 करोड़ रुपए

एसआरएफ के शेयर (SRF Share) इसका जीता जागता उदाहरण हैं। यह 2021 में मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stocks) में से एक है, लेकिन केमिकल स्‍टॉक (Chemical Stock) का अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास है।

 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2022 4:58 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। पेनी स्‍टॉक में निवेश (Penny Stock Investment) करना हमेशा से रिस्‍की होता है, ज्‍यादा जोखिम उठाने वाले निवेशक ऐसे शेयरों में निवेश (Stock Investment) करना पसंद करते हैं क्योंकि यह शेयर अपने निवेशकों को लांग टर्म में मोटा रिटर्न देते हैं। शेयर बाजार (Share Market) के जानकारों के मुताबिक शेयरों में निवेश करना किसी बिजनेस में निवेश करने जैसा है। इन दिनों, बड़ी संख्या में निवेशक स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं क्‍योंकि वे छोटी कंपनी के बिजनेस मॉडल की सफलता पर आश्वस्त दिख रहे हैं। एसआरएफ के शेयर (SRF Share) इसका जीता जागता उदाहरण हैं। यह 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, लेकिन केमिकल स्‍टॉक का अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास है। पिछले 20 वर्षों में, एसआरएफ शेयर की कीमत 3.71 रुपए (22 फरवरी 2002 को एनएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर आज 2424.50 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 65,250 फीसदी का रिटर्न दिया है।

पांच साल से ऐसे बढ़ रहा है कंपनी का शेयर
पिछले एक महीने में, एसआरएफ शेयर की कीमत लगभग 2349 रुपए से बढ़कर 2424 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 3.5 फीसदी की वृद्धि हुई है।  पिछले 6 महीनों में, SRF के शेयर लगभग 1812 रुपए से 2424 रुपए तक बढ़ गए हैं, इस अवधि में लगभग 35 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 1090 रुपए से 2424 तक बढ़ गया है, इस समय में लगभग 125 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले 5 वर्षों में, यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक 315 रुपए से बढ़कर 2424 रुपए के लेवल पर आ गया है। इस दौरान इस शेयर ने लगभग 675 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 26 Feb 2022: सोना और चांदी हुआ सस्‍ता, जानिए देश के 14 शहरों में कितनी कम हो गई कीमत

20 साल में 653 गुना दिया रिटर्न
पिछले एक दशक में, एसआरएफ शेयर की कीमत 54.54 के लेवल पर थी, मौजूदा समय में आज इसमें 4350 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, एक समय था जब यह मल्टीबैगर स्टॉक इंडियन सेकंडरी मार्केट में एक पेनी स्‍टॉक था। जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, यह पेनी स्‍टॉक पिछले 20 साल पहले 3.71 रुपए पर था। जो आज बढ़कर 2424.50 रुपए के लेवल पर आ गया। इस अवधि में यह स्‍टॉक निवेशकों को करीब 653 गुना का रिटर्न दे चुका है।

यह भी पढ़ें:- LIC policy PAN link for IPO: खत्‍म होने वाली है डेडलाइन, ऐसे करें अपनी एलआईसी पॉलिसी को पैन से लिंक

20 साल में एक लाख बने 6.53 करोड़ रुपए
अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू 1.03 लाख रुपए हो गई होती। जबकि पिछले 6 महीनों में आपका एक लाख रुपए 1.35 लाख रुपए हो गया होता। एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में किसी निवेशक ने एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू आज 2.25 लाख रुपए हो जाती। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू आज 7.75 लाख रुपए हो गई होगी।
अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 44.50 लाख रुपए हो गई होती। हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो वो आज 6.53 करोड़ रुपए का मालिक बन गया होता।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 26 Feb 2022: 100 डॉलर से नीचे आया क्रूड ऑयल, जानिए यहां कितने रुपए का हुआ फ्यूल

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट  
हालांकि, शेयर बाजार के जानकार अभी भी इस शेयर पर तेजी की स्थिति में हैं। उनका मानना है कि हाल के सत्रों में रिट्रेसिंग के बाद मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक तेज उछाल दे सकता है। वे अगले एक महीने में इस शेयर के 2600 रुपए के स्तर तक जाने की उम्मीद कर रहे हैं। चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, "यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक अपने निचले स्तर से रिबाउंडिंग कर रहा है और समापन के आधार पर 2450 से ऊपर तकनीकी ब्रेकआउट दे सकता है। तकनीकी चार्ट पैटर्न पर ब्रेकआउट के बाद, मल्टीबैगर स्टॉक तेज उछाल दे सकता है और एक महीने में 2600 रुपए प्रति शेयर के स्तर तक जा सकते हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?