Multibagger Stock: तीन साल में 97 पैसे के शेयर ने निवेशकों की कराई दो करोड़ की कमाई, यहां है पूरा कैलकुलेशन

Multibagger Stock: अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger Penny Stock) में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्‍यू आज के दिन 1.90 लाख रुपए हो गई होगी। तीन साल में रिटर्न देने के मामले में इस स्‍टॉक (Stock Market) ने बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क को काफी पीछे छोड़ दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2021 8:04 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। ग्‍लोबल इकोनॉमी (Global Market) पर कोविड -19 महामारी (Covid-19 Pandemic) का दबाव होने के बाद भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। करीब डेढ़ साल की इस अवधि में, संख्या में शेयरों ने मल्टीबैगर शेयरों की लिस्‍ट में एंट्री ली है। दलाल स्ट्रीट पर इस भागीदारी रैली में, बड़ी संख्या में पेनी शेयरों ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। डिगजैम के शेयर (Digjam Share Price) आज भारत में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स में से एक हैं। पेनी टेक्सटाइल स्टॉक पिछले 3 वर्षों में 0.97 रुपए से 194 रुपए तक पहुंच गए हैं। इस अवधि में इस स्‍टॉक ने लगभग 19,900 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि किसी ने निवेशक ने तीन साल पहले एक लाख रुपए का निवेश कि‍या होगा तो उसकी वैल्‍यू 2 करोड़ रुपए की हो गई है।

200 गुना तेजी से भागा है यह स्‍टॉक
डिगजैम के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री के अनुसार, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पिछले एक महीने में 66.60 रुपए से बढ़कर 194 के स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 90 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 1000 फीसदी का उछाल ले चुका है। तीन महीने पहले यह स्‍टॉक 17.27 रुपए था। इसी तरह बीते एक साल में यह पैसा स्टॉक लगभग 4800 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। जबकि एक साल पहले यह स्‍टॉक 3.98 रुपए का था। पिछले तीन वर्षों में, इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की कीमत  0.97 रुपए से बढ़कर 194 रुपए प्रति स्तर हुआ है। इस अवधि में स्‍टॉक करीब 200 गुना तेजी के साथ भागा है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price Today: दो हफ्ते के बाद बिटकॉइन के दाम 50 हजार डॉलर के पार, इथेरियम और लूना में भी तेजी

निवेश पर प्रभाव
- अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू आज 1.90 लाख रुपए हो गई होगी।
- अगर किसी निवेशक ने 3 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू 11 लाख रुपए हो गई होगी।
- एक साल पहले का एक लाख रुपए के निवेश की वैल्‍यू 49 लाख रुपए हो गई होगी।
- अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्‍यू 2 करोड़ हो गई होगी।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: Christmas Leave पर निवेशक, सोना और चांदी की कीमत फ्लैट

बीएसई और एनएसई को छोड़ा पीछे
यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 2021 में अल्फा स्टॉक में से एक है। इसने प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों को भारी अंतर से पछाड़ दिया है। जहां इसने तीन साल में करीब 20,000 फीसदी का रिटर्न दिया है। इन्‍हीं तीन सालों में नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के प्रमुख सूचकांक  निफ्टी ने 57.60 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक ने 59 फीसदी का रिटर्न दिया है। एनएसई आज 126 अंकों की गिरावट के साथ 17 अंकों के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्‍स करीब 400 अंकों की गिरावट के साथ 57 हजार अंकों के नीचे कारोबार कर रहा है। वैसे आज डिगजैम में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है।

Read more Articles on
Share this article
click me!