अमेजन संभव समिट में दिखा नारायण मूर्ति का गुस्सा, देरी के कारण 5 मिनट में खत्म की स्पीच

इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति बुधवार को अमेजन संभव समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, पर डेढ़ घंटे की देरी से प्रोग्राम शुरू होने के कारण नारायण मूर्ति गुस्सा हो गए और 20 मिनट की स्पीच 5 मिनट में खत्म कर दी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 5:32 PM IST

नई दिल्ली. इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति बुधवार को अमेजन संभव समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, पर डेढ़ घंटे की देरी से प्रोग्राम शुरू होने के कारण नारायण मूर्ति गुस्सा हो गए और 20 मिनट की स्पीच 5 मिनट में खत्म कर दी। स्पीट को दौरान नारायण मूर्ति ने कहा कि वो इस तरह लेट होने के आदी नहीं हैं। इस समारोह में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी शामिल हुए थे। 

स्पीच शुरू करने से पहले बताया समय 
नारायण मूर्ति ने स्पीच शुरू करने से पहले ही कहा कि मुझे 11.45 तक अपनी बात खत्म करनी थी, पर अभी 11.53 हो रहे हैं। इसलिए मैं 20 मिनट की बजाय 5 मिनट ही बोलूंगा। मैं इस तरह की देरी का आदी नहीं हूं। इसके बाद इंफोसिस फाउंडर ने जल्द ही अपनी बात खत्म करके मंच छोड़ दिया। इसके बाद जेफ बेजोस ने उन्हें प्रशंसा पत्र देने के लिए मंच में बुलाया तब नारायण वापस मंच में पहुंचे। 

समिट में 100 से ज्यादा ग्लोबल लीडर और एक्सपर्ट हुए शामिल 
अमेजन संभव समिट छोटे और मध्यम वर्ग के कारोबारियों के लिए आयोजित की गई । इस समिट में 100 से ज्यादा ग्लोबल लीडर और इंडस्ट्री के एक्सपर्ट आएंगे। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी इसी सिलसिले में भारत आए हुए हैं। जेफ बोजेस ने यहां समिट में शामिल होने के अलावा नई दिल्ली में बच्चों के पतंग भी उड़ाई और भारतीय संस्कृति से रूबरू हुए। जेफ बेजोस ने कहा कि 2025 तक अमेजन भारत से मेक इन इंडिया के तहत 71 हजार करोड़ रुपये का सामान निर्यात करेगा। इसके अलावा भारत में छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए 7100 करोड़ का निवेश किया जाएगा।   

Share this article
click me!