केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 10 राज्यों के किसानों को 1,008 करोड़ के दावों का भुगतान किया गया है
बिजनेस डेस्क: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है। लेकिन इस दौरान भी मोदी सरकार ने किसानों को राहत देने का काम जारी रखा हुआ है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 10 राज्यों के किसानों को 1,008 करोड़ के दावों का भुगतान किया गया है।
सरकार इस कोशिश में भी है कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा किसान जुड़ें। वित्त वर्ष 2018-19 सिर्फ 507।987 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का ही बीमा हुआ। सरकार ने बीमा कंपनियों के सामने कई तरह की शर्तें रख दी हैं ताकि किसानों का हित सुरक्षित रहे।
बता दें कि बीमा का अधिकांश प्रीमियम केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर देती हैं। किसानों को खरीफ फसलों पर कुल प्रीमियम का 2 फीसदी, रबी फसलों पर 1।5 और बागवानी नकदी फसलों पर अधिकतम 5 फीसदी प्रीमियम देना होता है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का फायदा उठाएं।
सरकार ने लिए थे ये बदलाव
(फाइल फोटो)