National Pension System: इन NPS Services के Charges में इजाफा, जानिए कितना करना होगा भुगतान

National Pension System: एनपीएस (NPS) एक मार्केट लिंक्‍ड जुड़ा, डिफाइन कंट्रीब्‍यूशन प्रोडक्‍ट है जिसमें आपको अपनी पसंद के फंड (Pension Fund) में नियमित रूप से निवेश (Regular Investment) करने की आवश्यकता होती है।

 

National Pension System: पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory Development Authority) ने सभी नागरिकों के साथ-साथ कॉरपोरेशंस के लिए नेशनल पेंशन सिस्‍टम (National Pension System) के तहत प्रेजेंस ऑफ प्‍वाइंट्स (Presence of Points) के सर्विस चार्ज में इजाफा (Service Charge Rise) किया है। पीओपी आउटलेट्स पर दी जाने वाली एनपीएस से संबंधित सर्विस चार्ज 1 फरवरी, 2022 से बढ़ा दिए गए हैं। पीएफआरडीए ने अपने सर्कुलर में कहा कि पीओपी को एनपीएस को बढ़ावा देने और वितरित करने और बेहतर कस्‍टमर सर्विस के लिए उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सर्विस की पीओपी के लिए चार्जेस को रिवाइज्‍ड किया गया है।

एनपीएस (सभी नागरिक और कॉर्पोरेट) के तहत पीओपी के लिए रिवाइज्‍ड चार्ज
- इनिश‍ियल कस्‍टमर रजिस्‍ट्रेशन: 200 रुपए से 400 रुपए (केवल स्लैब के साथ नेगोशिएबल; कलेक्टिड अफ्रंट)
- इनिश‍ियल और बाद के ट्रांजेक्‍शंस: योगदान का 0.50 फीसदी तक (न्यूनतम 30 रुपए, अधिकतम 25000 रुपए (केवल स्लैब के साथ नेगोश‍िएबल, नॉन फाइनेंश‍ियल 30 रुपए )
- परसिसटेंसी: एक वित्तीय वर्ष में 6 महीने से अधिक और 1000 रुपए से 2999 रुपए मिनिमम कंट्रीब्‍यूशन: 50 रुपए प्रति वर्ष
1. 3000 से 2999 रुपए के मिनिमम कंट्रीब्‍यूशन के लिए: 50 रुपए प्रति वर्ष
2. 3000 रुपए से 6000 रुपए के मिनिमम कंट्रीब्‍यूशन के लिए: 75 रुपए प्रति वर्ष
3. 6000 रुपए से अधिक के मिनिमम कंट्रीब्‍यूशन के लिए: 100 रुपए प्रति वर्ष
- ईएनपीएस के माध्यम से बाद में योगदान: अंशदान का 0.20 फीसदी (न्यूनतम 15 रुपए, अधिकतम 10,000 रुपए) (एकमुश्त जमा किया गया)
- एग्‍ज‍िट और विड्रॉल सर्विस की प्रोसेसिंग फीस: न्यूनतम 125 रुपए और अधिकतम 500 रुपए के साथ कॉर्पस का 0.125 फीसदी शुल्क एडवांस में लिया जाएगा।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Ukraine Russia Tensions के बीच सस्‍ता हुआ सोना और चांदी, जानिए 14 शहरों में कितने हुए दाम

यह भी भी बढ़ा चार्ज
15 फरवरी, 2022 से प्रभावी, ईएनपीएस के माध्यम से बाद के सभी कंट्रीब्‍यूशन पर शुल्क को बढ़ाकर 0.20 फीसदी कर दिया गया है, जो न्यूनतम 15 रुपए और अधिकतम शुल्क 10,000 रुपए किया गया है। यह सर्विस चार्ज eNPS में रजिस्‍टर्ड कस्‍टमर्स के लिए लागू नहीं होगा। एनपीएस एक मार्केट लिंक्‍ड जुड़ा, डिफाइन कंट्रीब्‍यूशन परिभाषित-योगदान उत्पाद है जिसमें आपको अपनी पसंद के फंड में नियमित रूप से निवेश करने की आवश्यकता होती है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान