बायोग्राफी के अनुसार क्रिषा शाह (Krisha Shah) ने असेंचर यूके में काम किया है। अगर शाह की एजुकेशन की बात करें तो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (London School of Economics) से सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में मास्टर डिग्री भी पूरी की है। उनके पास कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (University of California) से पॉलिटिकल इकोनॉमी में ग्रेजुएट डिग्री भी है।
बिजनेस डेस्क। करीब एक हफ्ता पहले खबर आई थी कि अंबानी परिवार (Ambani Family) के छोटे पुत्र अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बड़े बेटे अनमोल ( Jai Anmol Engaged with Krisha Shah) ने सगाई कर ली है। उन्होंने जिस लड़की से सगाई की है उसका नाम क्रिषा शाह (Krisha Shah) है। जो एक सोशल वर्कर होने के साथ दिल से एक बिजनेसवुमेन भी हैं। इसका सबूत उनकी एजुकेशन से साफ लगाया जा सकता है। यहां तक कि उन्होंने यूके में एक नामी कंपनी में जॉब भी की है। अब इंडिया में उन्होंने एक ऐसी संस्था फाउंड की है, जिसमें कोविड 19 पेंडामिक (Covid 19 Pandemic) के दौरान लोगों पर पड़ने वाले साइकलॉजिकल इंपैक्ट को देखते हुए मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं। त्रिशा शाह के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं कि अंबानी परिवार की होने वाली नई बहु के बारे में।
तो कौन है अंबानी परिवार की होने वाली दुल्हन?
जय अनमोल की मंगेतर कृषा शाह के बारे में बहुत कम जानकारी है। जय अनमोल की तरह उन्होंने भी अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखा है। सगाई ने कई अंबानी फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि उन्हें यह भी नहीं पता था कि अनिल अंबानी किसी को डेट भी कर रहे हैं। कॉस्मोपॉलिटन इंडिया के अनुसार कृषा शाह एक सोशल वर्कर हैं। वह कोविड-19 महामारी के मनोवैज्ञानिक प्रभाव पर केंद्रित love not fear मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं।
दिल से एक बिजनेसवुमेन हैं कृषा
Love not fear कैंपेन के YouTube पेज पर पोस्ट की गई बायोग्राफी के अनुसार शाह Dysco की फाउंडर एवं क्रिएटर हैं। Dysco एक ऐसी सोशल नेटवर्क कंपनी है, जो "क्रिएटिव कॉलैबोरेशन, इंटेनशनल नेटवर्किंग और कंयूनिटी बिल्डिंग" का काम करती है। बायोग्राफी के अनुसार शाह ने असेंचर यूके में काम किया है। अगर शाह की एजुकेशन की बात करें तो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में मास्टर डिग्री भी पूरी की है। उनके पास कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल इकोनॉमी में ग्रेजुएट डिग्री भी है।
फिर देखने को मिल सकती है शाही शादी
वैसे मुकेश अंबानी के बैंक बैलेंस में लगातार इजाफा हो रहा है। वो दुनिया के 12वें और एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। वहीं दूसरी ओर अनिल अंबानी की आर्थिक तंगी ने सुर्खियां बटोरी हैं। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, अनिल ने 2020 में तीन चीनी बैंकों से जुड़े यूएस 680 मिलियन डॉलर के मुकदमे से संबंधित कानूनी दस्तावेजों में अपने आपको काफी गरीब बताया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि उनके पास एक भी रुपया नहीं है। वैसे करीब तीन साल पहले जब ईशा अंबानी की शादी हुई थी उसमें 100 मिलियन डॉलर का खर्चा देखने को मिला था और श्लोका का स्वागत अंबानी परिवार में काफी शाही अंदाज में किया गया था। उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जय अनमोल की वाइफ यानी क्रिषा शाह का अंबानी परिवार में भी स्वागत शाही अंदाज में ही होगा।