आधार कार्ड में पता बदलना अब हुआ आसान, इन 6 स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठें बदलें अपना एड्रेस

अगर आपको भी आधार कार्ड में अपना पता बदलवाना है तो अब यूआईडीएआई (UIDAI) इसके लिए नया नियम लाया है। इससे अब आप बड़ी ही आसानी के साथ अपने आधार कार्ड में पता बदलवा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ परिवार के मुखिया का एड्रेस प्रूफ लगेगा और आप आसानी से पता बदल सकेंगे।  

Aadhar Update New Rule: अगर आपको भी आधार कार्ड में अपना पता बदलवाना है तो अब यूआईडीएआई (UIDAI) इसके लिए नया नियम लाया है। इससे अब आप बड़ी ही आसानी के साथ अपने आधार कार्ड में पता बदलवा सकते हैं। अब तक आधार में एड्रेस बदलने के लिए आपको एप्लीकेशन के साथ कई डॉक्यूमेंट्स देने होते थे। इनमें राशन कार्ड, शादी का सार्टिफिकेट, वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट (Passport) आदि देना पड़ता था। हालांकि, अब आधार में पता बदलवाने के लिए आपको इन सब डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सिर्फ परिवार के मुखिया का एड्रेस प्रूफ लगेगा और आप आसानी से पता बदल सकेंगे।  

परिवार के मुखिया की सहमति से बदलें आधार का पता : 
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार में एड्रेस बदलवाने के नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के तहत अगर आपके पास एड्रेस अपडेट करवाने के लिए कोई दस्तावेज या डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप अपने परिवार के मुखिया (Head of Family) की मदद से अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं। 

Latest Videos

इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बदलवाएं एड्रेस : 
स्टेप 1 - सबसे पहले  https://myaadhaar.uidai.gov.in में लॉगिन करें और अपडेट आधार पर क्लिक करें। 
स्टेप 2 - इसके बाद निवासी को परिवार के मुखिया (HOF) के आधार नंबर को दर्ज करना होगा। 
स्टेप 3 - HOF के साथ अपने रिलेशन को सत्यापित करने के लिए संबंधित  डॉक्यूमेंट अटैच करना होगा।
स्टेप 4 - इसके बाद 50 रुपए की फीस ऑनलाइन जमा करनी पड़ेगी। 
स्टेप 5 - फीस जमा करने के बाद परिवार के मुखिया के पास एक मैसेज आएगा, जिसमें एड्रेस अपडेट करने की रिक्वेस्ट होगी। 
स्टेप 6 - परिवार के मुखिया द्वारा सहमति मिलने के बाद आधार में एड्रेस अपडेट की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी और यह 30 दिनों में बदल जाएगा। अगर मुखिया चाहे तो 30 दिन के अंदर इसे एक्सेप्ट या रिजेक्ट भी कर सकता है। बता दें कि अगर परिवार का मुखिया इसे रिजेक्ट कर देता है तो 50 रुपए फीस वापस आपके खाते में आ जाएगी। 

हर महीने चाहते हैं 50 हजार पेंशन तो इस सरकारी स्कीम में लगाएं पैसा, नहीं होगी रिटायरमेंट की टेंशन

क्या होगा फायदा?
परिवार के मुखिया के एड्रेस प्रूफ की मदद से ऑनलाइन पता अपडेट करने की सुविधा काफी फायदेमंद है। जिन लोगों के पास आधार कार्ड का पता अपडेट कराने के लिए स्वयं के नाम पर कोई डॉक्यूमेंट नहीं है, उनके लिए यह सुविधा काफी लाभदायक रहेगी। इसके अलावा अलग-अलग शहरों में नौकरी करने वालों के लिए इस सुविधा से आधार में एड्रेस अपडेट करवाना आसान हो जाएगा। UIDAI के मुताबिक, परिवार का मुखिया आधार में एड्रेस अपडेट करने के अनुरोध को 30 दिनों के अंदर स्वीकार या फिर कैंसिल कर सकता है। 

ये भी देखें : 

होनेवाली पत्नी के साथ पंगत में खाना परोसते दिखे अनंत अंबानी, सामने आईं सगाई की Inside Photos

पत्नी डॉक्टर तो बहू वकील, 10 PHOTOS में देखें भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की Family

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde