नीरव मोदी भारत को रिटर्न: यूके की कोर्ट ने कहा- तुम मानसिक बीमार नहीं हो, ऑर्थर रोड जेल तुम्हारे लिए ठीक रहेगा

हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को भारत में प्रत्यावर्तित करने का फैसला यूके की एक कोर्ट ने दिया है। भगोड़े नीरव मोदी को जल्द ही भारत लाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2021 11:19 AM IST / Updated: Feb 25 2021, 05:50 PM IST

बिजनेस डेस्क। हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को भारत में प्रत्यावर्तित करने का फैसला यूके की एक कोर्ट ने दिया है। भगोड़े नीरव मोदी को जल्द ही भारत लाया जाएगा। यूके कोर्ट के जज ने कहा है कि नीरव मोदी को भारत की जेल में पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं दी जानी चाहिए। जानाकरी के मुताबिक, नीरव मोदी को मुंबई के आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में रखा जाएगा। इस जेल में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है।

क्या कहा जज ने
यूके जज ने नीरव मोदी के इस दावे को खारिज कर दिया कि कानून और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने उसके मामले को प्रभावित करने की कोशिश की थी। यूके जज ने कहा कि नीरव मोदी के लिए मुंबई की आर्थर रोड जेल का बैरक हर तरह ठीक है, जहां उसे रखा जाएगा।यूके जज ने कहा कि नीरव मोदी को न्याय मिलेगा। प्रत्यावर्तन के बाद भी उसे मामले में न्याय पाने से नहीं रोका जा सकता। यूके जज ने कहा कि मानसिक रूप से नीरव मोदी पूरी तरह ठीक है। उन्होंने उसके इस दावे को ठुकरा दिया कि वह मानसिक बीमारी का शिकार है।

Latest Videos

सबूत मिटाने की साजिश रची
यूके कोर्ट के जज ने कहा कि नीरव मोदी ने सबूत मिटाने की साजिश भी रची थी, जिसमें वह कामयाब नहीं हो सका। उसने गवाहों को भी अपने पक्ष में प्रभावित करने की कोशिश की थी। जज ने कहा कि नीरव मोदी अपराधी है और भारत में वहां के कानून के मुताबिक उस पर कार्रवाई होगी। नीरव मोदी को भारत में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मामलों के तहत आपराधिक कार्यवाही का सामना करना होगा। इसके अलावा कुछ अन्य मामले भी उसके खिलाफ भारत में दर्ज हैं।

पीएनबी से की हजारों करोड़ की धोखाधड़ी
नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 11,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की थी और बाद में फरार हो गया था। पंजाब नेशनल बैंक मामले में आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की वकील ने भारत को उसका प्रत्यर्पण रोकने के लिए जूलियन असांजे का उदाहरण दिया। वकील ने कहा कि ब्रिटिश अदालत ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे के आधार पर विकीलीक्स के संस्थापक का अमेरिका को प्रत्यर्पण रोक दिया है। नीरव मोदी अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी लड़ाई में 2 दिन तक चलने वाली अंतिम दलीलों के लिए गुरुवार को वीडियो लिंक के जरिए अदालत के समक्ष पेश हुआ। 

लंदन की जेल में बंद है नीरव मोदी
नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में बंद है। उसे साल 2019 में गिरफ्तार किया गया था। उसकी अब तक 2348 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय उसके खिलाफ 14 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की जांच कर रहा है। वर्ष 2018 में दर्ज पीएनबी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी समेत अन्य के खिलाफ जांच जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024