अब मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज, इस प्रमुख बैंक ने एफडी पर Interest rates में किया इजाफा, देखें नई दरें

Published : Feb 16, 2022, 07:51 PM IST
अब मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज, इस प्रमुख बैंक ने एफडी पर Interest rates में किया इजाफा, देखें नई दरें

सार

HDFC Bank ने 2 करोड़ रुपए से कम जमा पर ब्याज दरों में 5-10 आधार अंकों की वृद्धि की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने कुछ अवधि के लिए सावधि जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि की है।  

बिजनेस डेस्क, HDFC Bank interest rate: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्‍याज दरों में इजाफा किया है । FD पर बैंक की बढ़ी हुई दरें 14 फरवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं।  HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरों में 10 बेसिस प्‍वाइंट (bps) के आधार पर इजाफा किया है। बता दें कि एचडीएफसी बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल की विभिन्न मैच्‍योरिटी स्कीम के तहत फिक्स डिपॉजिट कराया जा सकता है।  एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम जमा पर ब्याज दरों में 5-10 आधार अंकों की वृद्धि की है। HDFC की वेबसाइट के अनुसार, निजी ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने कुछ अवधि के लिए सावधि जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि की है।

ये भी पढ़ें- छोड़िए बस-कार, अब EV फ्लाइंग टैक्सियों से चुटकियों में पहुंच जाएंगे ऑफिस, इस तारीख से शुरू हो रही

इस अवधि की एफडी में मिलता है सर्वाधिक ब्याज
बैंक ने एक वर्ष की अवधि के सावधि जमा पर ब्याज दर 10 आधार अंकों से बढ़ाकर 5% कर दी है जो पहले 4.9% थी। 1-2 साल के बीच की अवधि वाली जमाओं पर ब्याज दर भी 5% है। इस बीच, दो-तीन साल की अवधि वाली सावधि जमा पर ब्याज दर 5.20 प्रतिशत है। वहीं बैंक ने 3-5 साल की अवधि के साथ जमा पर दरों को 5 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.45% कर दिया गया है। 5-10 साल के कार्यकाल के साथ जमा पर FD दर वर्तमान में 5.60% है।
ये भी पढ़ें-इस साल जेट फ्यूल प्राइस में हो गया 16,500 रुपए का इजाफा, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

इन बैंकों ने भी बढ़ाई थी दरें 
इससे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और यूको बैंक (UCO Bank) ने भी सावधि जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। संशोधित ब्याज दरें ₹2 करोड़ तक के सावधि जमा निवेश पर लागू हैं। ये दरें 10 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं। पिछले हफ्ते, एक आश्चर्यजनक कदम में, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (RBI's monetary policy committee) ने व्यापक-आधारित वसूली सुनिश्चित करने के लिए दरों और इसके रुख को अपरिवर्तित रखा है। रेपो रेट फिलहाल 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% है।

ये भी पढ़ें-13 साल में इस फार्मा कंपनी ने निवेशकों को कराई जबरदस्‍त कमाई, एक लाख के बना दिए 46 लाख रुपए

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर