जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत होगी वो लोग ओला ऐप को लॉगिन कर रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। कैब के द्वारा ऑक्सीजन डिलवरी का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
बिजनेस डेस्क. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की मौत हो गई है। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ओला फाउंडेशन (Ola Foundation ) ने सोमवार को गिवइंडिया (GiveIndia) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की। ओला ऐप के माध्यम से कस्टमर को ऑक्सीजन कंसट्रेटर ( oxygen concentrators) फ्री में मिलेंगे। इसकी शुरुआत इसी हफ्ते से बेंगलुरु में होगी।
इसे भी पढ़ें- RIL ने सिस्टम लगाने के लिए इजरायली टीम को भारत लाने के लिए मांगी मंजूरी, कोरोना की जांच में आएगी तेजी
जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत होगी वो लोग ओला ऐप को लॉगिन कर रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। इसके बाद ओला कैब मरीज के घर तक ऑक्सीजन कंसट्रेटर लेकर आएगी और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इस हफ्ते 500 ऑक्सीजन कंसट्रेटर के सेट के साथ बेंगलुरु में यह सेवा शुरू होगी। ओला और गिवइंडिया आने वाले हफ्तों में 10,000 तक की कंसट्रेटर पूरे देश में उपलब्ध कराएंगी।
डिवाइस लेगा वापस
जब मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाएगी तो ओला कैब कंसंट्रेटर डिवाइस को वापस लेकर उसके पास भेजगी जिस मरीज को ऑक्सीजन कंसट्रेटर की जरूरत होगी। ओला में चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भावेश अग्रवाल ने कहा- यह काम पूरी तरह से फ्री में किया जाएगा। कंसंट्रेटर की डिलीवरी का पैसा कस्टमर से नहीं लिया जाएगा। संकट के समय में हमें अपने लोगों को बचाना है और ऐसे में हमें उनकी मदद करनी चाहिए। गिवइंडिया के सीईओ अतुल सतीजा ने कहा- हमें उम्मीद है कि ऑक्सीजन की आसान पहुंच से कई कई लोगों को संकट से बचाने का काम करेगी।