साल के आखिरी दिन सेंसेक्स ने लगाया 304 पॉइंट का गोता; निफ्टी 12,200 से नीचे

रिलायंस इंडस्ट्रीज , एचडीएफसी , आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से साल 2019 के आखिरी दिन सेंसेक्स 304 अंक लुढ़क गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2019 1:03 PM IST

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज , एचडीएफसी , आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से साल 2019 के आखिरी दिन सेंसेक्स 304 अंक लुढ़क गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 304.26 अंक यानी 0.73 प्रतिशत गिरकर 41,253.74 अंक पर आ गया।

इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87.40 अंक यानी 0.71 प्रतिशत गिरकर 12,168.45 अंक पर आ गया।

Latest Videos

 टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट आई-

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा 2.51 प्रतिशत की गिरावट आई। बजाज ऑटो , रिलायंस इंडस्ट्रीज , हीरो मोटोकॉर्प , इंडसइंड बैंक , महिंद्रा एंड महिंद्रा , एचडीएफसी और टीसीएस के शेयर भी गिरे। दूसरी तरफ , एनटीपीसी , सन फार्मा , ओएनजीसी , पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी रही।

विश्लेषकों की माने तो-

विश्लेषकों ने कहा कि किसी बड़े आर्थिक कारक के अभाव में और शेयर विशेष में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। वैश्विक बाजार में , शंघाई 0.33 प्रतिशत बढ़कर जबकि हांगकांग 0.46 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। तोक्यो और सोल में छुट्टी की वजह से बाजार बंद रहा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच