
बिजनेस डेस्क: बिहार के राशनकार्ड धारकों के लिए एक खुशखबरी है CM नितीश कुमार की तरफ से की गई घोषणा के तहत गुरुवार से ही राशनकार्ड धारकों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजना शुरू किया जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग ये राशि जल्द ही अकाउंट में ट्रान्सफर करना शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत 168 करोड़ रुपए की कुल राशि सीधे कार्डधारकों के खाते में डीबीटी के जरिए भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते 23 मार्च को बिहार में लॉकडाउन घोषित होने के दो दिन बाद 25 मार्च को बिहार सरकार ने लोगों की सहायता के लिए बड़ी घोषणा की थी। इसके अनुसार लॉकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों, प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित पंचायतों में मौजूद राशन कार्डधारी परिवार को एक हजार रुपये दिए जाएंगे।
कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 24 हुई
इस बीच पूरे देश की तरह ही बिहार में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सूबे में यह आंकड़ा 24 पहुंच गया है। राज्य में बुधवार को भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। इनमें से एक व्यक्ति नालंदा और दूसरा गया का निवासी है। राज्य में करीब 532 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अब तक सूबे में कुल 5919 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News