बिहार में आज से डाले जाएंगे राशनकार्ड धारकों के खाते में एक-एक हजार रुपए, CM नितीश ने की थी घोषणा

बिहार के राशनकार्ड धारकों के लिए एक खुशखबरी है CM नितीश कुमार की तरफ से की गई घोषणा के तहत गुरुवार से ही राशनकार्ड धारकों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजना शुरू किया जाएगा

बिजनेस डेस्क: बिहार के राशनकार्ड धारकों के लिए एक खुशखबरी है CM नितीश कुमार की तरफ से की गई घोषणा के तहत गुरुवार से ही राशनकार्ड धारकों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजना शुरू किया जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग ये राशि जल्द ही अकाउंट में ट्रान्सफर करना शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत 168 करोड़ रुपए की कुल राशि सीधे कार्डधारकों के खाते में डीबीटी के जरिए भेजी जाएगी। 

गौरतलब है कि कोरोना के चलते 23 मार्च को बिहार में लॉकडाउन घोषित होने के दो दिन बाद 25 मार्च को बिहार सरकार ने लोगों की सहायता के लिए बड़ी घोषणा की थी। इसके अनुसार लॉकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों, प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित पंचायतों में मौजूद राशन कार्डधारी परिवार को एक हजार रुपये दिए जाएंगे।

Latest Videos

कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 24 हुई

इस बीच पूरे देश की तरह ही बिहार में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सूबे में यह आंकड़ा 24 पहुंच गया है। राज्य में बुधवार को भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। इनमें से एक व्यक्ति नालंदा और दूसरा गया का निवासी है। राज्य में करीब 532 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अब तक सूबे में कुल 5919 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?